पुडुचेरी में कोविड-19 के 1,448 नए मामले, 34 मरीजों की मौत

By भाषा | Updated: May 23, 2021 16:50 IST2021-05-23T16:50:58+5:302021-05-23T16:50:58+5:30

1,448 new cases of Kovid-19 in Puducherry, 34 patients died | पुडुचेरी में कोविड-19 के 1,448 नए मामले, 34 मरीजों की मौत

पुडुचेरी में कोविड-19 के 1,448 नए मामले, 34 मरीजों की मौत

पुडुचेरी 23 मई केन्द्र शासित प्रदेश पुडुचेरी में पिछले 24 घंटे के दौरान कोविड-19 के 1,448 नए मामले सामने आए जबकि इस दौरान 34 मरीजों की मौत हो गयी।

स्वास्थ्य विभाग के एक वरिष्ठ अधिकारी ने रविवार को इस बात की जानकारी दी।

स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग के निदेशक एस. मोहन कुमार ने बताया कि एक दिन में कोविड-19 के रिकॉर्ड 34 मरीजों की मौत होने से प्रदेश में इस महामारी से मरने वाले लोगों की संख्या बढ़कर 1359 हो गयी है।

पुडुचेरी क्षेत्र में सर्वाधिक 24 मरीजों की मौत हुई जबकि कराईकल में छह और यानम में चार लोगों ने इस जानलेवा वायरस के कारण दम तोड़ दिया।

इससे पहले 18 मई को पुडुचेरी में कोविड-19 के 33 मरीजों की मौत हुई थी।

कोविड-19 के नए मामलों में पुडुचेरी क्षेत्र में सर्वाधिक 1160 मामले सामने आए जबकि कराईकल (198), यानम (56) और माहे में कोरोना वायरस संक्रमण के 34 मामले दर्ज किए गए।

नए मामलों के सामने आने के साथ ही प्रदेश में कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 96,060 हो गयी है। पुडुचेरी में कोविड-19 के उपचाराधीन मरीजों की संख्या 16,851 हो गयी है, जिसमें से 2,026 मरीज अस्पताल में भर्ती हैं जबकि 14,825 मरीज घर पर ही रहकर अपना इलाज करवा रहे हैं।

प्रदेश में कोरोना वायरस संक्रमण की दर बढ़कर 16.02 प्रतिशत हो गयी है।

स्वास्थ्य विभाग के निदेशक ने बताया कि कोविड-19 से ठीक होने की दर 81.04 प्रतिशत जबकि मृत्यु दर 1.41 प्रतिशत बनी हुई है।

पिछले 24 घंटे के दौरान कोविड-19 के 1,903 मरीज ठीक भी हुए हैं।

मोहन कुमार ने बताया कि अब तक 77,850 मरीज इस जानलेवा वायरस से ठीक हो चुके हैं।

पुडुचेरी में अब तक 1,35,992 लोग कोविड-19 रोधी टीके की खुराक ले चुके हैं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: 1,448 new cases of Kovid-19 in Puducherry, 34 patients died

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे