झारखंड में 192 तालाब एवं बांधों के जीर्णोद्धार पर 143 करोड़ रुपये व्यय होंगे

By भाषा | Updated: October 27, 2021 21:50 IST2021-10-27T21:50:01+5:302021-10-27T21:50:01+5:30

143 crore rupees will be spent on the restoration of 192 ponds and dams in Jharkhand | झारखंड में 192 तालाब एवं बांधों के जीर्णोद्धार पर 143 करोड़ रुपये व्यय होंगे

झारखंड में 192 तालाब एवं बांधों के जीर्णोद्धार पर 143 करोड़ रुपये व्यय होंगे

रांची, 27 अक्टूबर झारखंड सरकार ने राज्य में जल संचयन और सिंचाई का क्षेत्र बढ़ाने के लक्ष्य से 192 तालाब/बाँध/मध्यम सिंचाई योजनाओं के जीर्णोंद्धार कार्य को स्वीकृति दी है। इनपर कुल 143 करोड़ 68 लाख रुपये खर्च किये जाएंगे।

आधिकारिक प्रवक्ता ने बताया कि मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के नेतृत्व में राज्य में जल संचयन और सिंचाई का क्षेत्र बढ़ाने के लिए अनवरत कार्य किया जा रहा है और इस कड़ी में सिंचाई विभाग ने जीर्णोंद्धार कार्य को स्वीकृति दी है।

उन्होंने बताया कि सरकार के गठन के तुरंत बाद जल संचयन / संरक्षण को गति देने के उद्देश्य से ग्रामीण विकास विभाग के द्वारा ‘नीलाम्बर-पीताम्बर जल समृद्धि योजना’ जैसी महत्वाकांक्षी योजना प्रारंभ की गयी थी।

उन्होंने बताया कि राज्य के सभी तालाब/बाँध/मध्यम सिंचाई योजनाओं की 100 प्रतिशत क्षमता से दोहन के उद्देश्य से जीर्णोंद्धार कार्य प्रारंभ किये गए हैं। इन परियोजनाओं के पूर्ण होने पर सिंचन क्षमता वर्तमान के 2,207 (दो हजार दो सौ सात) हेक्टेयर से बढ़कर 13,365 (तेरह हजार तीन सौ पैसठ) हेक्टेयर हो जाएगी।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: 143 crore rupees will be spent on the restoration of 192 ponds and dams in Jharkhand

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे