केरल में कोरोना वायरस संक्रमण के 1412 नये मामले
By भाषा | Updated: March 13, 2021 21:46 IST2021-03-13T21:46:28+5:302021-03-13T21:46:28+5:30

केरल में कोरोना वायरस संक्रमण के 1412 नये मामले
तिरूवनंतपुरम, 13 मार्च केरल में शनिवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 2,035 नये मामले सामने आये जबकि 12 मरीजों की मौत हो गयी। राज्य में संक्रमितों की संख्या बढ़ कर अब 10,79,088 हो गयी है जबकि अबतक 4,381 मरीज अपनी जान गंवा चुके हैं।
आज 3,256 मरीज संक्रमण मुक्त हुये । राज्य में अबतक 10,53,859 मरीज ठीक हो चुके हैं। फिलहाल 30,939 मरीज उपचाराधीन हैं । सरकार ने इसकी जानकारी दी ।
स्वास्थ्य मंत्री के के शैलजा ने यहां बयान जारी कर बताया कि राज्य में 1,53,813 लोग चिकित्सकों की निगरानी में हैं जबकि 4,452 लोग विभिन्न अस्पतालों के पृथक वार्डों में हैं।
बयान में कहा गया है कि पिछले 24 घंटों में 58,344 नमूनों का परीक्षण किया गया है। प्रदेश में अब तक कुल 1,22,40,629 नमूनों की जांच की जा चुकी है । संक्रमण दर 3.49 फीसद है।
मंत्री ने कहा, ‘‘ दक्षिण अफ्रीका और ब्राजील से लौटे दो व्यक्तियों को कोविड-19 से संक्रमित पाया गया। अबतक ब्रिटेन से आने वाले 99, दक्षिण अफ्रीका से आये तीन और ब्राजील से आये एक व्यक्ति संक्रमित पाये गये और उनमें में से 11 में नया कोरोना वायरस पाया गया।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।