उप्र के विद्यालय में बैठने को लेकर हुए विवाद में 14 वर्षीय छात्र ने अपने सहपाठी को गोली मारी

By भाषा | Updated: December 31, 2020 16:42 IST2020-12-31T16:42:14+5:302020-12-31T16:42:14+5:30

14-year-old student shot his classmate in a dispute over sitting in UP school | उप्र के विद्यालय में बैठने को लेकर हुए विवाद में 14 वर्षीय छात्र ने अपने सहपाठी को गोली मारी

उप्र के विद्यालय में बैठने को लेकर हुए विवाद में 14 वर्षीय छात्र ने अपने सहपाठी को गोली मारी

बुलंदशहर (उप्र), 31 दिसंबर उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर जिले में 10वीं कक्षा में पढ़ने वाले एक छात्र ने बैठने की जगह को लेकर हुए विवाद के बाद अपने सहपाठी को कथित तौर पर गोली मार दी जिससे उसकी मौत हो गई।

पुलिस ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी देते हुए बताया कि 14 वर्षीय छात्र का अपने सहपाठी के साथ बैठने को लेकर विवाद हुआ था, जिसके बाद उसने अपने चाचा की लाइसेंसी पिस्तौल से गोली चला दी।

यह घटना बुधवार को शिकारपुर में सूरजभान सरस्वती इंटर कॉलेज में हुई। 14 वर्षीय सन्नी ने इसके लिए अपने चाचा की पिस्तौल का इस्तेमाल किया जो कि सेना में हैं और अभी घर आए हुए हैं।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार सिंह ने बताया कि किशोर ने घटनास्थल से फरार होने की कोशिश की लेकिन प्रधानाचार्य ने द्वार बंद कर दिया और पुलिस को सूचित किया। इसके बाद छात्र को गिरफ्तार कर लिया गया।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: 14-year-old student shot his classmate in a dispute over sitting in UP school

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे