संभल में 14 साल की लड़की का अपहरण

By भाषा | Updated: July 16, 2021 12:59 IST2021-07-16T12:59:57+5:302021-07-16T12:59:57+5:30

14 year old girl kidnapped in Sambhal | संभल में 14 साल की लड़की का अपहरण

संभल में 14 साल की लड़की का अपहरण

संभल (उप्र) 16 जुलाई संभल कोतवाली थाना क्षेत्र में एक कांस्टेबल के बेटे और उसके दोस्तों ने 14 वर्षीय एक लड़की का कथित तौर पर अपहरण कर लिया।

पुलिस ने शुक्रवार को बताया कि लड़की के पिता की शिकायत पर आरोपी समीर, उसके पिता कांस्टेबल अरविंद कुमार और मां बुशरा समेत कई लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया।

  पुलिस क्षेत्राधिकारी अरुण कुमार सिंह ने बताया कि संभल कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला सराय निवासी नीरज कुमार ने बृहस्पतिवार रात शिकायत दर्ज कराई थी कि उसकी 14 वर्षीय बेटी को समीर और उसके साथी घर से ले गए।

 उन्होंने बताया कि इस संबंध में लड़की के पिता ने संभल कोतवाली में समीर, उसके पिता कांस्टेबल अरविंद कुमार और मां बुशरा समेत समीर के साथियों के खिलाफ मामला दर्ज कराया। पुलिस की कई टीम सीसीटीवी फुटेज की मदद से लड़की को बरामद करने का प्रयास कर रही है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: 14 year old girl kidnapped in Sambhal

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे