जींद में कोरोना संक्रमण के चलते 14 लोगों की मौत

By भाषा | Updated: May 12, 2021 23:47 IST2021-05-12T23:47:22+5:302021-05-12T23:47:22+5:30

14 people died due to corona infection in Jind | जींद में कोरोना संक्रमण के चलते 14 लोगों की मौत

जींद में कोरोना संक्रमण के चलते 14 लोगों की मौत

जींद, 12 मई हरियाणा के जींद जिले में कोरोना वायरस संक्रमण के कारण 14 लोगों की मौत हो गयी है जबकि संक्रमण के 363 नये मामले सामने आये हैं । स्वास्थ्य विभाग ने इसकी जानकारी दी ।

विभाग ने बताया कि 30 लोग संक्रमण मुक्त हये हैं जिसके बाद जिले में ठीक होने वालो लोगों की संख्या 14720 हो गयी है।

इसके अनुसार जिले में 2814 मामले उपचाराधीन हैं । विभाग ने बताया कि जिले मं संक्रमितों की संख्या 17890 पर पहुंच गया है।

वहीं फरीदाबाद जिले में अधिकारियों के अनुसार पिछले चौबीस घण्टों के दौरान 10 संक्रमितों की मौत हो गयी जिससे मरने वालों की संख्या जिले में 603 हो गयी है।

उन्होंने बताया कि जिले में 932 मरीज बुधवार को संक्रमित पाए गए, जबकि 2156 मरीज ठीक हुए।

उन्होंने बताया कि जिले में कोरोना संक्रमितों की संख्या 91936 हो गयी है जिसमें से 80917 मरीज संक्रमण मुक्त हो चुके हैं । उन्होंने बताया कि जिले में 1848 मरीज उपचाराधीन है ।

इस बीच फरीदाबाद पुलिस की अपराधा शाखा ने रेमडेसिविर इंजेक्शन कालाबाजारी करने के आरोप में दो आरोपियों को मोटरसाइकिल सहित गिरफ्तार किया है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: 14 people died due to corona infection in Jind

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे