Parliament's winter session: संसद सुरक्षा चूक पर हंगामा, विपक्षी दलों के 14 सदस्य निलंबित, देखें लिस्ट में कौन-कौन शामिल

By सतीश कुमार सिंह | Published: December 14, 2023 04:11 PM2023-12-14T16:11:05+5:302023-12-14T16:37:40+5:30

Parliament's winter session: लोकसभा ने सदन की कार्यवाही बाधित करने और आसन की अवमानना को लेकर बृहस्पतिवार को विपक्षी दलों के 14 सदस्यों को मौजूदा संसद सत्र की शेष अवधि के लिए निलंबित कर दिया।

14 opposition MPs suspended from Lok Sabha for remainder of Parliament's winter session | Parliament's winter session: संसद सुरक्षा चूक पर हंगामा, विपक्षी दलों के 14 सदस्य निलंबित, देखें लिस्ट में कौन-कौन शामिल

केंद्रीय मंत्री जोशी (file photo)

Highlightsसंसदीय कार्य मंत्री प्रह्लाद जोशी ने जानकारी दी।सांसदों को "अनियंत्रित आचरण" के लिए सदन से निलंबित कर दिया गया।सदन ने ध्वनिमत से मंजूरी दे दी।

Parliament's winter session: संसद सुरक्षा चूक पर हंगामा जारी है। गुरुवार को शीतकालीन सत्र की शेष अवधि के लिए कांग्रेस के पांच लोकसभा सदस्यों को निलंबित किए जाने के बाद नौ और विपक्षी सांसदों को "अनियंत्रित आचरण" के लिए सदन से निलंबित कर दिया गया। संसदीय कार्य मंत्री प्रह्लाद जोशी ने जानकारी दी।

सदन में आसन की अवमानना और अनादर के लिए विपक्ष के 14 सदस्यों को मौजूदा शीतकालीन सत्र की शेष अवधि के लिए निलंबित भी कर दिया गया। पहले कांग्रेस के पांच सदस्यों टी एन प्रतापन, हिबी इडेन, जोतिमणि, रम्या हरिदास और डीन कुरियाकोस को चालू सत्र की शेष अवधि के लिए सदन से निलंबित किया गया।

इसके बाद कांग्रेस के वीके श्रीकंदन, बेनी बेहनन, मोहम्मद जावेद और मणिकम टैगोर, द्रमुक की कनिमोई और एस आर प्रतिबन, माकपा के एस वेकटेशन और पी आर नटराजन तथा भाकपा के के. सु्ब्बारायन के निलंबन का प्रस्ताव सदन में पारित हुआ। सदन की कार्यवाही एक बार के स्थगन के बाद जब दोपहर दो बजे आरंभ हुई तो संसदीय कार्य मंत्री प्रह्लाद जोशी ने प्रस्ताव रखा।

सभा ने ध्वनिमत से जोशी के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी। जोशी ने अपने प्रस्ताव में कहा कि आसन की अवमानना करने के लिए इन पांच सदस्यों का नाम आसन की ओर से लिया गया है और इन्हें शेष सत्र के लिए सदन से निलंबित किया जाए। इस दौरान बी महताब आसन पर थे।

इसके बाद सदन की कार्यवाही अपराह्न तीन बजे तक के लिए स्थगित कर दी गई। पीठासीन सभापति महताब ने दूसरी बार में नौ विपक्षी सदस्यों के निलंबन के बाद अपराह्न करीब तीन बजकर दो मिनट पर लोकसभा की कार्यवाही शुक्रवार सुबह 11 बजे तक के लिए स्थगित कर दी।

Web Title: 14 opposition MPs suspended from Lok Sabha for remainder of Parliament's winter session

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे