गुजरात में सामने आये कोरोना वायरस संक्रमण के 14 नए मामले

By भाषा | Published: August 23, 2021 08:59 PM2021-08-23T20:59:37+5:302021-08-23T20:59:37+5:30

14 new cases of corona virus infection surfaced in Gujarat | गुजरात में सामने आये कोरोना वायरस संक्रमण के 14 नए मामले

गुजरात में सामने आये कोरोना वायरस संक्रमण के 14 नए मामले

गुजरात में सोमवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 14 नए मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 8,25,316 हो गई जबकि किसी भी मरीज की मौत नहीं होने से मृतकों की संख्या अभी 10,079 है । एक अधिकारी ने यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि दिनभर में 25 लोग संक्रमण से उबरे, जिसके साथ ही 8,15,041 मरीज ठीक हो चुके हैं। फिलहाल 171 मरीज उपचाराधीन हैं। उनके अनुसार सोमवार को वड़ोदरा और सूरत जिलों में चार-चार और अहमदाबाद में तीन नये मामले सामने आये। सरकारी विज्ञप्ति में कहा गया है कि सोमवार को 5,01,845 कोविड-19 रोधी टीके लगाए गए और अब तक राज्य में 4,31,68,497 खुराकें दी जा चुकी हैं। इस बीच दादर, नागर हवेली, दमन एवं दीव में संक्रमितों एवं संक्रमणमुक्त हुए लोगों की संख्या क्रमश: 10,631 और 10,623 रहीं। इस केंद्रशासित प्रदेश में अब तक चार मरीजों की मौत हुई है और फिलहाल चार मरीज उपचाराधीन हैं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: 14 new cases of corona virus infection surfaced in Gujarat

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे