Bihar Coronavirus Update: बिहार में कोरोना संक्रमण के 14 और नए मामले आए सामने, राज्य में संक्रमितों की संख्या तेजी से बढ़कर हुई 321

By अनुराग आनंद | Published: April 27, 2020 03:30 PM2020-04-27T15:30:20+5:302020-04-27T15:53:57+5:30

बिहार का मुंगेर जिला कोरोना संक्रमण का बड़ा स्पॉट बन गया है। पिछले कुछ दिनों से हर रोज यहां दर्जन के करीब संक्रमण के मामले सामने आ रहे हैं।

14 more new cases of corona infection were reported in Bihar, the number of infected in the state increased rapidly to 321 | Bihar Coronavirus Update: बिहार में कोरोना संक्रमण के 14 और नए मामले आए सामने, राज्य में संक्रमितों की संख्या तेजी से बढ़कर हुई 321

कोरोना वायरस (फाइल फोटो)

Highlightsबिहार में अब तक करीब 17000 नमूनों की जांच की जा चुकी है। बिहार में कोरोना वायरस से संक्रमित 56 मरीज स्वस्थ हो गए हैं।

पटना: बिहार में सोमवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 14 और नये मामले सामने आने के बाद प्रदेश में कोविड-19 से संक्रमित लोगों की संख्या बढ़कर 321 हो गई है। स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव संजय कुमार ने इस बात की जानकारी मीडिया को दी है। इत तरह सोमवार को देपहर साढ़े तीन बजे तक बिहार में कोरोना संक्रमण के 31 मामले सामने आ गए हैं।

इससे पहले सोमवार सुबह को स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव संजय कुमार ने 17 संक्रमण के मामले की जानकारी देते हुए कहा था कि मु़ंगेर जिले में जमालपुर के सदर बाजार में कारोना वायरस संक्रमण के 13 नए मामले सामने आए हैं। इनमें पांच पुरुष तथा आठ महिलाएं शामिल हैं । उन्होंने बताया कि इस बारे में पता लगाया जा रहा है कि ये लोग संक्रमित कैसे हुए।

गौरतलब है कि पटना स्थित एम्स में कोरोना वायरस से संक्रमित मुंगेर जिला निवासी एक मरीज और वैशाली जिला निवासी एक मरीज की मौत हो गयी है। बिहार के कुल 38 जिलों में से 22 जिलों में कोविड-19 के मामले सामने आए हैं। बिहार में कोरोना वायरस संक्रमण के सबसे अधिक मामले मुंगेर में सामने आए हैं।

मुंगेर में 81, नालंदा में 34, पटना में 33, सिवान में 30, बक्सर में 25, रोहतास में 15, कैमूर में 14, गोपालगंज में 12, बेगुसराय में नौ, गया में छह, भागलपुर एवं पूर्वी चंपारण में पांच-पांच, अरवल में चार, नवादा एवं सारण में तीन—तीन, बांका, औरंगाबाद, वैशाली एवं भोजपुर में दो—दो तथा लखीसराय, मधेपुरा एवं जहानाबाद में एक—एक मामला सामने आया है।

ओमान से लौटे सिवान निवासी एक मरीज के संपर्क में आए 23 लोगों में कोरोना वायरस संक्रमण की पुष्टि हो चुकी है । वहीं कतर से लौटे मुंगेर निवासी एक मरीज के संपर्क में आए 11 लोगों में कोरोना वायरस संक्रमण की पुष्टि हुई है। इस व्यक्ति की 21 मार्च को मौत हो गयी थी। बिहार में अब तक 17000 नमूनों की जांच की जा चुकी है और कोरोना वायरस से संक्रमित 56 मरीज स्वस्थ हो गए हैं।

Web Title: 14 more new cases of corona infection were reported in Bihar, the number of infected in the state increased rapidly to 321

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे