तेलंगाना में 14 माओवादी मिलिशिया ने आत्मसमर्पण किया

By भाषा | Published: September 23, 2021 04:53 PM2021-09-23T16:53:54+5:302021-09-23T16:53:54+5:30

14 Maoist militias surrender in Telangana | तेलंगाना में 14 माओवादी मिलिशिया ने आत्मसमर्पण किया

तेलंगाना में 14 माओवादी मिलिशिया ने आत्मसमर्पण किया

हैदराबाद, 23 सितंबर तेलंगाना के भद्राद्री कोठागुडम जिले में प्रतिबंधित भाकपा (माओवादी) से संबंधित 14 लोगों ने बृहस्पतिवार को पुलिस के समक्ष आत्मसमर्पण कर दिया।

पुलिस ने बताया कि 14 में से एक लड़की समेत तीन लोग नाबालिग हैं जो प्रतिबंधित भाकपा (माओवादी) के लिए मिलिशिया सदस्य के तौर पर काम करते थे।

पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि वे पार्टी के लिए काम नहीं करना चाहते थे, फिर भी उन्हें इसमें शामिल होने के लिए मजबूर किया गया और उन्हें प्रशिक्षण लेना पड़ा।

भद्राद्री कोठागुडम जिले के पुलिस अधीक्षक सुनील दत्त ने बताया, “ प्रतिबंधित भाकपा (माओवादी) पार्टी ने उन्हें बैठकों में भाग लेने, ग्रामीणों से राशन और जरूरी वस्तुओं को इकट्ठा करने के लिए मजबूर किया। वे माओवादी पार्टी कैडर के रवैये से तंग आ चुके थे और मुख्यधारा में शामिल होना चाहते थे।”

पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी ने सभी मिलिशिया सदस्यों से सामान्य और बेहतर जीवन जीने के लिए आत्मसमर्पण करने के वास्ते अपने रिश्तेदारों या पुलिस से संपर्क करने की अपील की।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: 14 Maoist militias surrender in Telangana

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे