लेह, 12 मई केंद्र शासित प्रदेश लद्दाख में कोविड-19 के 135 नए मामले आने से संक्रमितों की संख्या बढ़कर 15,564 हो गयी है जबकि 130 और मरीजों को उपचार के बाद अस्पताल से छुट्टी दे दी गयी। अधिकारियों ने बुधवार को इस बारे में बताया।
उन्होंने बताया कि केंद्र शासित प्रदेश में वर्तमान में उपचाराधीन मरीजों की संख्या 1,452 है। इसमें लेह जिले में 1,212 मरीज और करगिल जिले में 240 उपचाराधीन मरीज हैं।
केंद्र शासित प्रदेश में कोरोना वायरस से अब तक 157 लोगों की मौत हुई है। लेह में संक्रमण से 113 लोगों ने दम तोड़ा जबकि करगिल जिला में 44 लोगों की मौत हुई।
अधिकारियों ने बताया कि पिछले 24 घंटे में कुल 137 लोगों को उपचार के बाद अस्पताल से छुट्टी दी गयी है जिसमें लेह के 127 मरीज और करगिल के 46 मरीज शामिल हैं। इससे स्वस्थ होने वाले मरीजों की संख्या बढ़कर 13,955 हो गयी है जो कुल मामलों का 90 प्रतिशत से अधिक है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।