अरुणाचल प्रदेश में कोविड-19 के 134 नए मामले, दो लोगों की मौत

By भाषा | Published: June 14, 2021 12:48 PM2021-06-14T12:48:29+5:302021-06-14T12:48:29+5:30

134 new cases of Kovid-19 in Arunachal Pradesh, two people died | अरुणाचल प्रदेश में कोविड-19 के 134 नए मामले, दो लोगों की मौत

अरुणाचल प्रदेश में कोविड-19 के 134 नए मामले, दो लोगों की मौत

ईटानगर, 14 जून अरुणाचल प्रदेश में कोविड-19 के 134 नए मामले सामने आने के साथ संक्रमण के कुल मामले बढ़कर 31,282 हो गए। स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने सोमवार को यह जानकारी दी।

राज्य में रविवार को संक्रमण के 298 नए मामले आए थे। राज्य के निगरानी अधिकारी डॉ. लोबसांग जम्पा ने बताया कि पिछले दो दिन में संक्रमण से दो और लोगों की मौत हो जाने से मृतक संख्या 145 हो गयी है। कैपिटल कॉम्पलेक्स क्षेत्र में संक्रमण के सबसे अधिक 35 मामले आए। वहीं, वेस्ट कामेंग से 19, अंजॉ से 18, चांगलांग से 15 और लोअर सुबनसिरी से 11 मामले आए।

अधिकारी ने बताया कि राज्य में 2885 मरीज कोविड-19 का उपचार करा रहे हैं। पिछले 24 घंटे में 434 मरीज इस बीमारी से स्वस्थ हुए। राज्य में कुल 28,252 लोग संक्रमण मुक्त हो चुके हैं। कैपिटल कॉम्पलेक्स क्षेत्र में सबसे ज्यादा 462 उपचाराधीन मरीज हैं। चांगलांग में 285, वेस्ट कामेंग में 220, नामसई में 190, लोहित में 169 और अपर सुबनसिरी में 166 मरीजों का उपचार चल रहा है। कैपिटल कॉम्पलेक्स क्षेत्र में ईटानगर, नाहरलगुन, निर्जुली और बंदरदेवा इलाके आते हैं।

राज्य के टीकाकरण अधिकारी डॉ. दिमोंग पाडुंग ने कहा कि अब तक 4,21,082 लोगों को कोविड-19 रोधी टीका लगाया जा चुका है। राज्य के पास रविवार तक टीके की 1,45,640 खुराकें उपलब्ध थीं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: 134 new cases of Kovid-19 in Arunachal Pradesh, two people died

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे