नोएडा में कोरोना वायरस के 133 नए मामले, संक्रमितों की कुल संख्या 20,424 हुई

By भाषा | Published: November 16, 2020 11:37 AM2020-11-16T11:37:52+5:302020-11-16T11:37:52+5:30

133 new cases of corona virus in Noida, total number of infected is 20,424 | नोएडा में कोरोना वायरस के 133 नए मामले, संक्रमितों की कुल संख्या 20,424 हुई

नोएडा में कोरोना वायरस के 133 नए मामले, संक्रमितों की कुल संख्या 20,424 हुई

नोएडा (उप्र), 16 नवंबर गौतमबुद्ध नगर में सोमवार को कोरोना वायरस से संक्रमित 133 मरीज पाए गए जिसके साथ यहां संक्रमण के कुल मामले 20,424 हो गए हैं।

जिला निगरानी अधिकारी डॉक्टर सुनील दोहरे ने बताया कि सोमवार को गौतमबुद्ध नगर में कोविड-19 से पीड़ित 133 मरीज पाए गए हैं। उन्होंने बताया कि जनपद में अब तक 73 लोगों की कोरोना वायरस की वजह से मौत हो चुकी है।

उन्होंने बताया कि 24 घंटे के भीतर 100 मरीजों को अस्पतालों से छुट्टी मिली जबकि यहां के विभिन्न अस्पतालों में 1,209 मरीजों का उपचार चल रहा है।

डॉ. दोहरे ने बताया कि जनपद में अब तक 19,142 मरीज ठीक हो गए हैं। जबकि 20,424 मरीज अब तक जिले में कोविड-19 से संक्रमित पाए गए हैं।

उन्होंने बताया कि जिले में कोविड-19 की जांच के लिए अब तक 4,49,536 लोगों के नमूने लिये गए हैं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: 133 new cases of corona virus in Noida, total number of infected is 20,424

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे