गुजरात में कोरोना वायरस संक्रमण के 1,318 नए मामले, 13 मरीजों की मौत
By भाषा | Updated: December 9, 2020 20:53 IST2020-12-09T20:53:21+5:302020-12-09T20:53:21+5:30

गुजरात में कोरोना वायरस संक्रमण के 1,318 नए मामले, 13 मरीजों की मौत
अहमदाबाद, नौ दिसंबर गुजरात में बुधवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 1,318 नए मामले सामने आए जिसके बाद संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 2,22,811 हो गई।
राज्य के स्वास्थ्य विभाग ने यह जानकारी दी।
विभाग ने कहा कि कोविड-19 से 13 और मरीजों की मौत होने से राज्य में महामारी से मरने वालों की संख्या बढ़कर 4,123 हो गई ।
विभाग की ओर से जारी एक विज्ञप्ति के अनुसार इस दौरान 1,550 मरीज संक्रमण से ठीक हो गए। अब तक गुजरात में 2,04,661 मरीज ठीक हो चुके हैं।
राज्य में अब तक 84,32,094 नमूनों की जांच की जा चुकी है।
राज्य में फिलहाल 14,027 मरीज उपचाराधीन है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।