नगालैंड में सोने की 10 छड़ों की जब्ती की घोषणा नहीं करने पर 13 पुलिसकर्मी निलंबित
By भाषा | Updated: October 22, 2021 22:29 IST2021-10-22T22:29:46+5:302021-10-22T22:29:46+5:30

नगालैंड में सोने की 10 छड़ों की जब्ती की घोषणा नहीं करने पर 13 पुलिसकर्मी निलंबित
कोहिमा, 22 अक्टूबर नगालैंड में तस्करों से सोने की दस छड़ें जब्त करने के बाद इस संबंध में अधिकारियों को अंधेरे में रखने के मामले में पुलिस ने नारकोटिक प्रकोष्ठ के 13 कर्मियों को निलंबित कर दिया है। पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने शुक्रवार को इसकी जानकारी दी ।
अधिकारी ने बताया कि उनके खिलाफ आपराधिक मामला दर्ज किया गया है और कानून लागू करने वाले अधिकारियों के कथित कदाचार की जांच के आदेश दिये गये हैं ।
यह घटना इस साल सितंबर में हुयी थी, लेकिन मामले में पुलिस कार्रवाई का अब पता चला है।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (अपराध) एवं प्रवक्ता मनोज कुमार ने यहां संवाददाताओं को बताया कि इस संबंध में जानकारी मिलने के बाद सभी 13 पुलिसकर्मियों के खिलाफ 17 सितंबर को आपराधिक मामला दर्ज किया गया।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।