पोर्ट ब्लेयर, 21 नवंबर अंडमान निकोबार द्वीप समूह में कोरोना वायरस संक्रमण के 13 नये मामले सामने आये हैं, जिसके बाद संघ शासित क्षेत्र में संक्रमितों की कुल संख्या बढ़ कर 4617 हो गयी है।
स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि 13 नये मामलों में से नौ का यात्रा का इतिहास रहा है।
उन्होंने बताया कि दस और लोग सफल इलाज के उपरांत संक्रमण मुक्त हुये हैं, जिसके बाद ठीक होने वाले लोगों की कुल संख्या बढ कर 4408 हो गयी है ।
उनहोंने बताया कि केंद्रशासित प्रदेश में 148 लोगों का फिलहाल इलाज चल रहा है जबकि 61 लोगों की अब तक मौत हो चुकी है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।