Coronavirus: कर्नाटक में पिछले 24 घंटे में 13 नए केस आए सामने, अब तक 260 लोग हो चुके हैं कोरोना से संक्रमित

By सुमित राय | Published: April 14, 2020 07:32 PM2020-04-14T19:32:11+5:302020-04-14T19:32:11+5:30

कर्नाटक में अब तक 260 लोग कोरोना वायरस से संक्रमित हो चुके हैं, जिसमें से 10 लोगों ने अपनी जान गंवा दी है।

13 new cases have been confirmed for COVID-19 in Karnataka in last 24 hours | Coronavirus: कर्नाटक में पिछले 24 घंटे में 13 नए केस आए सामने, अब तक 260 लोग हो चुके हैं कोरोना से संक्रमित

कर्नाटक में अब तक 260 लोग कोरोना से संक्रमित हो चुके हैं। (प्रतीकात्मक तस्वीर)

Highlightsकर्नाटक में कोरोना वायरस से अब तक 10 लोगों की मौत हो गई और 71 लोग ठीक हो चुके हैं।देशभर में कोरोना वायरस की चपेट में अब तक 10815 लोग आ चुके हैं और 353 लोगों की मौत हुई है।

कोरोना वायरस का कहर कर्नाटक में लगातार बढ़ता जा रहा है और राज्य में पिछले 24 घंटे में 13 नए केस सामने आए हैं। इसके बाद कर्नाटक में कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों की कुल संख्या 260 पहुंच गई है, जबकि 10 लोग इस महामारी से अपनी जान गंवा चुके हैं।

कर्नाटक स्वास्थ्य विभाग ने बताया, "कर्नाटक में सोमवार शाम 5 बजे से मंगलवार शाम 5 बजे तक कोरोना वायरस के 13 नए मामलों की पुष्टि की गई है। इसके बाद कोविड-19 के कुल मामलों की संख्या 260 पहुंच गई है, जिनमें से 10 लोगों की मौत हो गई और 71 लोग ठीक हो चुके हैं।"

राज्य स्वास्थ्य विभाग के अनुसार अब तक कर्नाटक में कोरोना वायरस से 260 लोग संक्रमित हो चुके है और 10 लोगों ने इस महामारी के कारण अपनी जान गंवा दी है। दिल्ली में कोविड-19 से अब तक 71 लोग ठीक भी हुए हैं।

देशभर में कोरोना वायरस की चपेट में अब तक 10815 लोग आ चुके हैं, जिसमें से 353 लोगों ने अपनी जान गंवा दी है और 1189 लोग ठीक हो चुके हैं। भारत में अभी कोरोना वायरस के 9272 एक्टिव केस हैं। दुनियाभर में कोरोना से संक्रमण के 19.46 लाख मामले सामने आ चुके हैं, जिसमें से 1.21 लाख लोग अपनी जान गंवा चुके हैं और 4.6 लाख लोग ठीक भी हुए हैं।

Web Title: 13 new cases have been confirmed for COVID-19 in Karnataka in last 24 hours

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे