कुनूर (तमिलनाडु), आठ दिसंबर भारतीय वायुसेना का एक हेलीकॉप्टर बुधवार को दुर्घटनाग्रस्त हो जाने से इसमें सवार 14 लोगों में से 13 की मौत हो गई। हेलीकॉप्टर पर प्रमुख रक्षा अध्यक्ष बिपिन रावत भी सवार थे। यह जानकारी जिले के एक शीर्ष अधिकारी ने दी।
नीलगिरी के जिलाधिकारी एस. पी. अमृत ने ‘पीटीआई’ को बताया कि इसमें एक व्यक्ति की जान बच गई है।
उन्होंने विस्तृत ब्यौरा दिए बगैर कहा, ‘‘14 सवारों में से 13 की मौत हो गई है। इसमें एक पुरुष की जान बच गई।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।