अहमदाबाद, 18 नवंबर गुजरात में बुधवार को कोरोना वायरस के 1,281 नए मामले आए, जिससे राज्य में संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 1,91,642 हो गई। राज्य के स्वास्थ्य विभाग ने यह जानकारी दी।
विभाग ने बताया कि बीमारी से आठ और व्यक्तियों की मौत होने के बाद राज्य में मृतकों की संख्या 3,823 हो गई।
राज्य में एक दिन में 1,274 मरीज ठीक हुए हैं।
विभाग ने एक विज्ञप्ति में कहा कि राज्य में ठीक हो चुके लोगों की संख्या 1,75,362 तक पहुंच गई है, जिससे मरीजों के ठीक होने की दर 91.50 प्रतिशत हो गई है।
राज्य सरकार ने कहा कि मामलों का जल्द से जल्द पता लगाने के लिए प्रतिदिन जांचों की संख्या में वृद्धि की जा रही है।
राज्य में अब तक जांच किए गए नमूनों की कुल संख्या बढ़कर 69,78,249 हो गई है।
विभाग ने बताया कि गुजरात में अब 12,457 मरीजों का इलाज चल रहा है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।