श्रीनगर, 13 अप्रैल जम्मू-कश्मीर में मंगलवार को कोविड-19 के 1,269 नए मामले सामने आए हैं, जिसके बाद कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 1,40,650 हो गई। वहीं तीन और मरीजों की मौत के बाद मृतकों की संख्या बढ़कर 2,037 हो गई। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।
उन्होंने बताया कि नए मामलों में से 582 जम्मू संभाग से जबकि 687 मामले कश्मीर संभाग से सामने आए हैं।
अधिकारी ने बताया कि श्रीनगर जिले में 423 नए मामले सामने आए हैं, जिनमें से 73 यात्री है। वहीं उधमपुर जिले में 265 मामले सामने आए हैं और 191 मामले जम्मू जिले से सामने आए हैं।
केंद्रशासित प्रदेश में 8,681 मरीजों का उपचार चल रहा है और 1,29,932 मरीज संक्रमण मुक्त हो चुके हैं। वहीं संक्रमण की वजह से पिछले 24 घंटे में तीन लोगों की मौत हुई और इसके साथ ही मृतकों की संख्या बढ़कर 2,037 हो गई।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।