महाराष्ट्र में कोविड-19 के 1201 नये मामले, 32 मरीजों की मौत

By भाषा | Updated: October 27, 2021 00:34 IST2021-10-27T00:34:28+5:302021-10-27T00:34:28+5:30

1201 new cases of Kovid-19 in Maharashtra, 32 patients died | महाराष्ट्र में कोविड-19 के 1201 नये मामले, 32 मरीजों की मौत

महाराष्ट्र में कोविड-19 के 1201 नये मामले, 32 मरीजों की मौत

मुंबई, 26 अक्टूबर महाराष्ट्र में मंगलवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 1201 नये मामले सामने आए, जिससे संक्रमितों की संख्या बढ़कर 66,05,051 हो गई। स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी। हालांकि, कल कोविड-19 के 889 मामले सामने आए थे, जो गत वर्ष पांच मई के बाद सबसे कम आंकड़ा था।

कोरोना से मरने वालों की संख्या कल की तुलना में आज 20 बढ़ गई, इस प्रकार आज का मौत का आंकड़ा 32 पर पहुंच गया, जबकि कल यह महज 12 था, जो पिछले 18 माह बाद एक दिन में सबसे कम मौतें थीं।

अधिकारी ने कहा कि महाराष्ट्र में कोविड-19 से मौत का आंकड़ा अब 1,40,060 हो गया है। हालांकि पिछले 24 घंटों के दौरान महाराष्ट्र के अस्पतालों से ठीक होकर 1370 मरीज निकले और इस प्रकार कोरोना को मात देने वालों की संख्या बढ़कर 64,38,395 हो गयी है।

महाराष्ट्र में कोरोना महामारी से उबरने की दर 97.48 प्रतिशत हो गई है, जबकि मृत्यु दर 2.12 प्रतिशत है।

अधिकारी ने बताया कि 1,02,048 नयी जांच के साथ महाराष्ट्र में अब तक कोविड नमूनों की जांच का आंकड़ा 6,20,80,203 पर पहुंच गया है। मंगलवार को महाराष्ट्र के 15 जिलों और 10 नगर निगमों से संक्रमण का एक भी मामला सामने नहीं आया। कई जिलों और नगर निगमों में नये मामले एकल अंक में रहे।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: 1201 new cases of Kovid-19 in Maharashtra, 32 patients died

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे