लाइव न्यूज़ :

चक्रवात ‘तितली’ का कहर, ओडिशा में भूस्खलन से 12 लोगों की मौत

By भाषा | Updated: October 14, 2018 01:36 IST

) ओडिशा के गजपति जिले में चक्रवाती तूफान तितली से हुई भारी वर्षा के कारण हुये भूस्खलन में कम से कम 12 लोगों की मौत हो गई जिससे राज्य में तूफान से मरने वालों की संख्या 15 पर पहुंच गई।

Open in App

ओडिशा के गजपति जिले में चक्रवाती तूफान तितली से हुई भारी वर्षा के कारण हुये भूस्खलन में कम से कम 12 लोगों की मौत हो गई जिससे राज्य में तूफान से मरने वालों की संख्या 15 पर पहुंच गई।एक वरिष्ठ अधिकारी ने शनिवार को बताया कि भूस्खलन रायगडा प्रखंड के बरघारा में हुआ जब कुछ गांववालों ने गुरुवार शाम को भारी बारिश के बाद एक गुफा के नीचे शरण ले रखी थी।

उन्होंने बताया कि मृतकों की संख्या बढ़ सकती है क्योंकि मलबे में तीन अन्य के फंसे होने की आशंका है। भूस्खलन में कुछ मकान तथा अन्य इमारतें भी क्षतिग्रस्त हो गईं।गजपति तथा दो अन्य जिलों का हवाई सर्वेक्षण करने वाले मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने कहा, ‘‘मैं शोक संतप्त परिवारों के प्रति अपनी गहरी संवेदना जताता हूं।’’ 

वरिष्ठ बीजद नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री चंद्र शेखर साहू ने कहा कि उन्होंने कई शव देखे हैं और मृतकों की संख्या बढ़ सकती है। उन्होंने घटनास्थल का दौरा किया था।उन्होंने कहा कि स्थानीय प्रशासन ने गांव वालों को चक्रवात से पहले सुरक्षित स्थानों पर जाने के लिए कहा था लेकिन उन्होंने साफ तौर पर ‘‘मना’’ कर दिया।

पेट्रोलियम मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने भी हादसे पर दुख जताया तथा शोक संतप्त परिवारों के प्रति संवेदनाएं व्यक्त की। मुख्य सचिव ए पी पाधी ने कहा कि जिलाधीश से घटना की विस्तृत रिपोर्ट मांगी गई है और प्रभावित परिवारों को नियमों के अनुसार वित्तीय मदद दी जाएगी।

विशेष राहत आयुक्त बी पी सेठी ने बताया कि जिले के पुलिस अधीक्षक, उप जिलाधीश तथा एनडीआरएफ के कर्मियों और चिकित्सा दल को घटनास्थल पर भेजा गया है। उन्होंने बताया कि अधिकारियों को घटनास्थल पर पहुंचने में काफी वक्त लगा क्योंकि पेड़ उखड़ने और पत्थर गिरने से सड़कें अवरुद्ध हो गईं।

एक अधिकारी ने बताया कि चक्रवात ने गुरुवार को पलासा के समीप दस्तक दी थी। अधिकारियों ने बताया कि इस बीच, प्रभावित इलाकों में राहत एवं बचाव अभियान तेज हो गया है। चक्रवात और बाढ़ से 16 जिले प्रभावित हुए हैं। मुख्यमंत्री ने गंजाम और गजपति जिलों तथा रायगडा जिले के गुनुपुर उपमंडल में चक्रवात तथा बाढ़ से प्रभावित लोगों के लिए वित्तीय राहत की घोषणा की है।

पटनायक ने भुवनेश्वर में कहा, ‘‘औसतन चार लोगों के परिवार को 3,000 रुपये से ज्यादा की राहत राशि दी जाएगी।’’  उन्होंने बताया कि 15 दिनों के लिए हर वयस्क को प्रति दिन 60 रुपये तथा हर बच्चे को प्रति दिन 45 रुपये की दर से राहत राशि दी जाएगी।  राज्य सरकार ने चक्रवात तितली और इसके बाद राज्य के विभिन्न हिस्सों में बाढ़ के बाद भुवनेश्वर समेत दक्षिणी तथा मध्य मंडलों में अपने सभी कर्मचारियों की दशहरे की छुट्टी रद्द कर दी है।  आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि गंजाम, गजपति तथा रायगडा जिलों में चक्रवात तथा बाढ़ से करीब 60 लाख लोग प्रभावित हुए हैं तथा सामान्य जनजीवन बाधित हुआ है।

टॅग्स :मौसमओड़िसापश्चिम बंगाल
Open in App

संबंधित खबरें

क्रिकेटपुडुचेरी ने बंगाल को 96 पर किया आउट, मोहम्मद शमी को जमकर कूटा, 24 गेंद में 34 रन, 81 से हार

भारतWest Bengal: मुर्शिदाबाद में ‘बाबरी शैली की मस्जिद’ के शिलान्यास को देखते हुए हाई अलर्ट, सुरक्षा कड़ी

भारत'अमित शाह ने बंगाल में राष्ट्रपति शासन का आधार तैयार करने के लिए SIR का इस्तेमाल किया', ममता बनर्जी ने लगाया आरोप

भारतTMC ने MLA हुमायूं कबीर को पार्टी ने किया सस्पेंड, बंगाल में बाबरी मस्जिद बनाने पर दिया था बयान

भारतक्या नंदीग्राम सीट से विधानसभा चुनाव लड़ेंगे अभिषेक बनर्जी?, 2026 में बन सकते पश्चिम बंगाल सीएम?

भारत अधिक खबरें

भारतकथावाचक इंद्रेश उपाध्याय और शिप्रा जयपुर में बने जीवनसाथी, देखें वीडियो

भारत2024 में महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव, 2025 तक नेता प्रतिपक्ष नियुक्त नहीं?, उद्धव ठाकरे ने कहा-प्रचंड बहुमत होने के बावजूद क्यों डर रही है सरकार?

भारतजीवन रक्षक प्रणाली पर ‘इंडिया’ गठबंधन?, उमर अब्दुल्ला बोले-‘आईसीयू’ में जाने का खतरा, भाजपा की 24 घंटे चलने वाली चुनावी मशीन से मुकाबला करने में फेल

भारतजमीनी कार्यकर्ताओं को सम्मानित, सीएम नीतीश कुमार ने सदस्यता अभियान की शुरुआत की

भारतसिरसा जिलाः गांवों और शहरों में पर्याप्त एवं सुरक्षित पेयजल, जानिए खासियत