लद्दाख में कोविड-19 के 12 नए मरीज मिले
By भाषा | Updated: December 12, 2021 11:04 IST2021-12-12T11:04:57+5:302021-12-12T11:04:57+5:30

लद्दाख में कोविड-19 के 12 नए मरीज मिले
लेह, 12 दिसंबर लद्दाख में रविवार को कोविड-19 के 12 और मरीज मिलने के बाद संक्रमितों की कुल संख्या 21,804 हो गई। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।
उन्होंने कहा कि केंद्र शासित क्षेत्र में महामारी से जान गंवाने वालों की संख्या 215 बनी हुई है।
अधिकारियों के मुताबिक उपचाराधीन रोगियों की संख्या घटकर 212 हो गई है जबकि एक दिन पूर्व यह 220 थी। उन्होंने बताया कि संक्रमण के सभी 12 मामले लेह में मिले हैं।
अधिकारियों ने बताया कि यहां अब तक कुल 21,377 मरीज महामारी से उबर चुके हैं।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।