लाइव न्यूज़ :

देश में CRPF के 12 और जवान हुए कोरोना संक्रमण के शिकार, अब तक 60 जवान हो चुके हैं कोरोना संक्रमित

By अनुराग आनंद | Updated: May 1, 2020 16:40 IST

सीआरपीएफ की मानें तो कोरोना से संक्रमित होने वाले ज्यादातर सीआरपीएफ जवान एक ही बटालियन के हैं। 

Open in App
ठळक मुद्दे31वीं बटालियन के कर्मियों की जांच तब कराई गई, जब बटालियन जाने वाला एक हेड कॉन्स्टेबल जांच में कोविड-19 से संक्रमित पाया गया।केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय और परिवार कल्याण के अनुसार पिछले 24 घंटे में देश में कोरोना के 1993 नए केस सामने आए हैं।

नई दिल्ली: कोरोना का संक्रमण देशभर में बढ़ता जा रहा है और यह लगातार केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल के जवानों को अपनी चपेट में लेता जा रहा है। शुक्रवार को  सीआरपीएफ की बटालियन के और 12 कर्मियों के कोरोना वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि हुई, जिसके बाद कुल संक्रमितों की संख्या 60 पहुंच गई है। सीआरपीएफ की मानें तो इनमें से अधिकतर जवान एक ही बटालियन के हैं। 

अधिकारियों ने बताया कि गुरुवार को भी 6 जवानों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई थी। ये सभी जवान भी मयूर विहार फेज-3 में स्थित अर्धसैनिक बल की 31वीं बटालियन के कर्मी हैं। बटालियन के अब तक 60 कर्मियों की जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आने और एक सैनिक की मौत होने के कारण इसे पहले ही सील किया जा चुका है। एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि 89 नमूने जांच के लिए भेजे गए थे, जिनमें से छह के कोरोना वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि हुई है। इस यूनिट में अभी तक कुल 60 सैनिकों में संक्रमण की पुष्टि अब तक हुई है। गुरुवार तक यह आंकड़ा 52 ही था।

नर्सिंग कर्मी हेड कॉन्स्टेबल से संक्रमित हुए जवानएक अधिकारी ने बताया था कि 31वीं बटालियन के कर्मियों की जांच तब कराई गई, जब बटालियन जाने वाला एक हेड कॉन्स्टेबल जांच में कोविड-19 से संक्रमित पाया गया। हेड कॉन्स्टेबल नर्सिंग कर्मी के तौर पर कार्यरत है और जम्मू- कश्मीर के कुपवाड़ा में तैनात 162वीं बटालियन का हिस्सा है। वह छुट्टी पर नोएडा आया हुआ था। जवान से जांच के लिए 31वीं बटालियन जाने के लिए कहा गया था और वह 21 अप्रैल को कोविड-19 से संक्रमित पाया गया था।

देशभर में 31 हजार से ज्यादा लोग हो चुके हैं संक्रमितकेंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय और परिवार कल्याण के अनुसार पिछले 24 घंटे में देश में कोरोना के 1993 नए केस सामने आए हैं । इसके बाद भारत कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों की कुल संख्या 35043 हो गई है, जिसमें से 1147 लोगों की मौत हो चुकी है और 8889 मरीज इस महामारी से ठीक भी हुए हैं। एक व्यक्ति देश से बाहर चला गया है। भारत में अभी भी कोरोना वायरस के 25007 एक्टिव केस मौजूद हैं।

टॅग्स :कोरोना वायरससीओवीआईडी-19 इंडियासीआरपीएफकोरोना वायरस इंडिया
Open in App

संबंधित खबरें

भारतJammu-Kashmir: श्रीनगर पुलिस और CRPF ने लालचौक में तलाशी अभियान शुरू किया, होटलों की सरप्राइज चेकिंग की

ज़रा हटकेBengaluru Airport: शख्स ने एयरपोर्ट पर टैक्सी ड्राइवर पर किया चाकू से हमला, CISF जवानों की फुर्ती से हमलावर की कोशिश की नाकाम

भारतसीएपीएफ की 350-400 कंपनियों के साथ बिहार पुलिस की तैनाती?, सुरक्षा व्यवस्था को लेकर आयोग सख्त, तारीखों की घोषणा जल्द, 3 चरण में मतदान होने की संभावना

भारतलेह हिंसाः धारा 163 लागू, 90  घायल, एलजी गुप्ता ने कहा-पीछे बहुत बड़ी साजिश, लोग बाहर से आए थे, CRPF और पुलिस की गाड़ियों को जलाया, वीडियो

भारत'राहुल गांधी सुरक्षा प्रोटोकॉल का पालन नहीं कर रहे': CRPF ने विदेश यात्राओं का हवाला दिया

भारत अधिक खबरें

भारतSIR Registered: एसआईआर पर राजनीतिक विवाद थमने के नहीं दिख रहे आसार

भारतसिकुड़ता नागपुर विधानसभा सत्र और भंग होतीं अपेक्षाएं!

भारतPutin India Visit: ये दोस्ती हम नहीं तोड़ेंगे...!

भारतAirport Suitcases Rules: प्लेन में सूटकेस ले जाने का बदला नियम, यात्रा से पहले जरूर जान लें इसे

भारतPM Awas Yojana: अब अपने घर का सपना होगा पूरा, सरकार से पाए 1.30 लाख रुपये तक की आर्थिक सहायता; ऐसे करें आवेदन