जल जीवन मिशन के तहत हरियाणा के 12 जिलों ने प्राप्त किया ‘हर घर जल’ का लक्ष्य

By भाषा | Published: July 3, 2021 01:58 AM2021-07-03T01:58:45+5:302021-07-03T01:58:45+5:30

12 districts of Haryana have achieved the target of 'Har Ghar Jal' under Jal Jeevan Mission | जल जीवन मिशन के तहत हरियाणा के 12 जिलों ने प्राप्त किया ‘हर घर जल’ का लक्ष्य

जल जीवन मिशन के तहत हरियाणा के 12 जिलों ने प्राप्त किया ‘हर घर जल’ का लक्ष्य

नयी दिल्ली, दो जुलाई जल शक्ति मंत्रालय ने शुक्रवार को कहा कि हरियाणा के 22 जिलों में से 12 ने ‘जल जीवन मिशन’ के तहत ‘हर घर जल’ का लक्ष्य प्राप्त कर लिया है।

इस लक्ष्य को पहले ही प्राप्त कर चुके नौ जिलों में अंबाला, फरीदाबाद, गुरुग्राम, कैथल, करनाल, कुरुक्षेत्र, पंचकूला, पानीपत और रोहतक शामिल हैं।

इनके अतिरिक्त, छह जिले 98 प्रतिशत लक्ष्य प्राप्त कर चुके हैं और उनके जल्द ही खुद को ‘हर घर जल’ जिला घोषित करने की उम्मीद है।

मंत्रालय ने कहा, ‘‘भिवानी, सोनीपत और चरखी दादरी के ‘हर घर जल’ का दर्जा प्राप्त कर लेने के बाद हरियाणा के 22 जिलों में से 12 इस मिशन के तहत लक्ष्य हासिल कर चुके हैं।’’

केंद्रीय जलशक्ति राज्य मंत्री रतनलाल कटारिया ने कहा कि उन्हें उम्मीद है कि राज्य के सभी जिलों में 2024 की समयसीमा से पहले ही 100 प्रतिशत लक्ष्य हासिल हो जाएगा।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: 12 districts of Haryana have achieved the target of 'Har Ghar Jal' under Jal Jeevan Mission

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे