मजूदरी के लिये पंजाब ले जाए जा रहे 12 बच्चे छुड़ाए गए, पांच गिरफ्तार

By भाषा | Updated: July 1, 2021 17:42 IST2021-07-01T17:42:17+5:302021-07-01T17:42:17+5:30

12 children being taken to Punjab for wages were rescued, five arrested | मजूदरी के लिये पंजाब ले जाए जा रहे 12 बच्चे छुड़ाए गए, पांच गिरफ्तार

मजूदरी के लिये पंजाब ले जाए जा रहे 12 बच्चे छुड़ाए गए, पांच गिरफ्तार

लखनऊ, एक जुलाई बिहार से मजदूरी के लिये पंजाब ले जाये जा रहे 12 बच्चों को लखनऊ पुलिस ने चिनहट के पास एक बस से बरामद किया और मानव तस्करी करने वाले गिरोह के पांच सदस्यों को गिरफ्तार किया है। मजदूरी के लिये पंजाब ले जाये जाने वाले इन बच्चों की उम्र 12 से 15 साल के बीच है।

पुलिस उपायुक्त (पूर्वी) कासिम आब्दी ने 'भाषा' को बताया कि बुधवार शाम चिनहट इलाके में एक बस की तलाशी के दौरान 12 नाबालिग बच्चे मिले। पुलिस की पूछताछ में पता चला कि इन बच्चों को बिहार के पूर्णिया जिले के आसपास के गांवों से मजदूरी के लिये पंजाब ले जाया जा रहा था।

उन्होंने बताया कि बच्चों को ले जाने वाले पांच लोगों को गिरफ्तार किया गया है। आब्दी ने बताया कि गिरफ्तार लोगों में गुल्फराज, मोहम्मद नस्तक, मोहम्मद शहनवाज, शाहिल और शाकिर शामिल हैं । ये सभी बिहार के पूर्णिया जिले के रहने वाले हैं ।

पुलिस उपायुक्त ने कहा कि बच्चों को मजिस्ट्रेट की अनुमति से फिलहाल पारा क्षेत्र के बाल संरक्षण गृह में रखा गया है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: 12 children being taken to Punjab for wages were rescued, five arrested

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे