अगरतला, 22 दिसंबर त्रिपुरा सरकार ने त्रिपुरा लोक सेवा आयोग (टीपीएससी) के जरिये 1,178 पंचायत कार्यकारी अधिकारियों (गैर राजपत्रित समूह-सी पद) और 35 दंत चिकित्सा अधिकारियों को नियुक्त करने का निर्णय लिया है।
सूचना एवं सांस्कृतिक मामलों के मंत्री सुशांत चौधरी ने सिविल सचिवालय में संवाददाताओं से कहा कि अधिकारियों की नियुक्ति का निर्णय मंगलवार को मंत्रिपरिषद की बैठक में लिया गया।
उन्होंने कहा कि तीन स्तरीय पंचायती राज विकास कार्यों की जड़ है। उन्होंने कहा कि राज्य में कुल 1,178 पंचायत और ग्राम समितियां हैं।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।