ठाणे (महाराष्ट्र), 13 दिसंबर ठाणे जिले के उल्हासनगर के म्हारल इलाके में 100 से अधिक मतदाता पहचान पत्र फेंके हुए मिले हैं। अधिकारियों ने रविवार को यह जानकारी दी।
एक जिला अधिकारी ने कहा कि श्वेत-श्याम तस्वीरों वाले 117 मतदाता पहचान पत्र शनिवार को मिले जिन्हें फेंक दिया गया था। सभी पहचान पत्र उल्हासनगर विधानसभा क्षेत्र के हैं।
उन्होंने कहा,"जांच के लिए मतदाता सूची की जांच की जा रही है ताकि यह पता लगाया जा सके कि इन पहचान पत्रों को किसने फेंका होगा। ठाणे जिले में 21 जनवरी की प्रभावी तारीख के साथ मतदाता सूची का पुनरीक्षण किया जा रहा है और यह जांच की जा रही है कि पुराने पहचान पत्रों को फेंकने का क्या इससे कोई संबंध है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।