उत्तराखंड में कोविड-19 के 116 नए मरीज मिले

By भाषा | Published: January 19, 2021 09:17 PM2021-01-19T21:17:13+5:302021-01-19T21:17:13+5:30

116 new patients of Kovid-19 found in Uttarakhand | उत्तराखंड में कोविड-19 के 116 नए मरीज मिले

उत्तराखंड में कोविड-19 के 116 नए मरीज मिले

देहरादूनए 19 जनवरी उत्तराखंड में मंगलवार को 116 नए मरीजों में कोविड-19 महामारी की पुष्टि हुई जबकि दो अन्य मरीजों ने महामारी से दम तोड़ दिया ।

इस बीच, प्रदेश में कोविड के खिलाफ टीकाकरण अभियान में मंगलवार को 34 जगहों पर 1882 लाभार्थियों को टीका लगाया गया। सोलह जनवरी को शुरू हुए अभियान में अब तक 6119 लोगों को टीके की पहली खुराक दी जा चुकी है ।

यहां प्रदेश के स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी बुलेटिन के अनुसारए 116 नए मरीजों के मिलने के साथ ही प्रदेश में कोरोना वायरस संक्रमितों की संख्या बढ़कर 95,039 हो गयी है ।

ताजा मामलों में सर्वाधिक 55 देहरादून जिले में सामने आए जबकि नैनीताल में 28, और हरिद्वार में सात मरीज मिले ।

मंगलवार को प्रदेश में दो और कोविड मरीजों ने दम तोड़ दिया । महामारी से अब तक प्रदेश में 1619 मरीज जान गंवा चुके हैं ।

प्रदेश में मंगलवार को उपचार के बाद स्वस्थ हुए 291 लोगों को अस्पताल से छुट्टी दे दी गई । अब तक कुल 90,113 मरीज उपचार के बाद स्वस्थ हो चुके हैं और उपचाराधीन मरीजों की संख्या 1992 है ।

प्रदेश में कोविड 19 के 1295 मरीज प्रदेश से बाहर चले गए हैं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: 116 new patients of Kovid-19 found in Uttarakhand

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे