अरुणाचल प्रदेश में कोविड-19 के 116 नए मामले

By भाषा | Published: August 26, 2021 03:17 PM2021-08-26T15:17:46+5:302021-08-26T15:17:46+5:30

116 new cases of Kovid-19 in Arunachal Pradesh | अरुणाचल प्रदेश में कोविड-19 के 116 नए मामले

अरुणाचल प्रदेश में कोविड-19 के 116 नए मामले

अरुणाचल प्रदेश में कोविड-19 के 116 नए मामले सामने आने के बाद राज्य में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 52,525 हो गई। वहीं, पिछले 24 घंटे में संक्रमण से मौत का कोई नया मामला सामने नहीं आया। एक वरिष्ठ स्वास्थ्य अधिकारी ने यह जानकारी दी। राज्य निगरानी अधिकारी (एसएसओ) डॉ. एल जाम्पा ने बताया कि नए 116 मामलों में से कैपिटल कॉम्प्लेक्स क्षेत्र में सर्वाधिक 48, लोअर सुबनसिरी में 13, ईस्ट सियांग में आठ, त्वांग में सात, पापुमपरे में पांच, लेपरादा, लोहित और वेस्ट कामेंग में चार-चार मामले सामने आए। अधिकारी ने बताया कि नए 116 मामलों में से 107 मामले ‘रैपिड एंटीजन’ जांच में, पांच ‘ट्रूनैट’ जांच और चार मामले आरटी-पीसीआर जांच में सामने आए। इनमें से 57 में ही कोविड-19 के लक्षण थे। उन्होंने बताया कि पिछले 24 घंटे में राज्य में संक्रमण से मौत का कोई नया मामला सामने नहीं आया है और मृतक संख्या 259 बनी हुई है। उन्होंने बताया कि राज्य में अभी 1,162 लोगों का कोरोना वायरस संक्रमण का इलाज चल रहा है। बुधवार को 81 और लोगों के ठीक होने के बाद राज्य में संक्रमण मुक्त हुए लोगों की संख्या बढ़कर 51,104 हो गई। जम्पा ने बताया कि राज्य में मरीजों के ठीक होने की दर 97.29 प्रतिशत और संक्रमण दर 3.25 प्रतिशत है। राज्य में अभी तक कुल 10,41,130 नमूनों की कोविड-19 संबंधी जांच की गई है। इस बीच, राज्य के टीकाकरण अधिकारी डॉ. दिमोंग पाडुंग ने बताया कि जनवरी में शुरू हुए टीकाकरण अभियान के बाद से अभी तक राज्य में 9,39,642 लोगों को कोविड-19 रोधी टीकों की खुराक दी गई है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: 116 new cases of Kovid-19 in Arunachal Pradesh

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे

टॅग्स :SSO