आफतः उम्र 42 साल, पेट में 116 कील, लोहे के छर्रे और तार का गुच्छा, सर्जरी कर निकाले

By भाषा | Published: May 14, 2019 04:07 PM2019-05-14T16:07:28+5:302019-05-14T16:07:28+5:30

अस्पताल में सर्जन डॉ. अनिल सैनी ने बताया कि ज्यादातर कीलों का आकार 6.5 सेंटीमीटर का है और व्यक्ति के पेट से इन सब चीजों को निकालने में डेढ़ घंटे का समय लगा। डॉ सैनी ने कहा, ‘‘एक्स रे रिपोर्ट को देखकर मैं दंग रह गया जिसके बाद मैंने सी टी स्कैन कराने को कहा।

116 iron nails man stomach rajasthan | आफतः उम्र 42 साल, पेट में 116 कील, लोहे के छर्रे और तार का गुच्छा, सर्जरी कर निकाले

उन्होंने कहा कि मरीज की स्थिति सामान्य है और ऑपरेशन के बाद वह ठीक से बोल पा रहा है।

Highlightsलोहे की कीलें अगर उसकी आंत में पहुंच जातीं तो यह बहुत जानलेवा होता ।मरीज माली का काम करता है और उसके परिवार के लोग भी नहीं बता पाए कि कैसे उसने ऐसी चीजें निगल ली थीं। 

बूंदी सरकारी अस्पताल में डॉक्टरों ने 42 वर्षीय व्यक्ति के पेट से लोहे की 116 कीलें, लोहे के छर्रे और तार निकाले हैं। अस्पताल में सर्जन डॉ. अनिल सैनी ने बताया कि ज्यादातर कीलों का आकार 6.5 सेंटीमीटर का है और व्यक्ति के पेट से इन सब चीजों को निकालने में डेढ़ घंटे का समय लगा।

डॉ सैनी ने कहा, ‘‘एक्स रे रिपोर्ट को देखकर मैं दंग रह गया जिसके बाद मैंने सी टी स्कैन कराने को कहा। उसमें भी उसी बात की पुष्टि हुई जिसके बाद सोमवार को मरीज का ऑपरेशन किया गया।’’ पिछले कुछ दिनों से पेट दर्द के बाद मरीज भोला शंकर रविवार को चिकित्सा जांच के लिए आया था।

उन्होंने कहा कि मरीज की स्थिति सामान्य है और ऑपरेशन के बाद वह ठीक से बोल पा रहा है। हालांकि, वह ये नहीं बता पाया कि ऐसी चीजें उसने कैसे निगल ली थीं। लोहे की कीलें अगर उसकी आंत में पहुंच जातीं तो यह बहुत जानलेवा होता। मरीज माली का काम करता है और उसके परिवार के लोग भी नहीं बता पाए कि कैसे उसने ऐसी चीजें निगल ली थीं। 

Web Title: 116 iron nails man stomach rajasthan

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे