अहमदाबाद, 13 नवंबर गुजरात में शुक्रवार को कोविड-19 के 1152 नए मामले सामने आने से संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 1,86,116 हो गयी।
स्वास्थ्य विभाग ने बताया कि संक्रमण से छह और मरीजों की मौत हो गयी। राज्य में संक्रमण से अब तक 3791 लोगों की मौत हो चुकी है ।
विभाग के मुताबिक राज्य में शुक्रवार को 1078 मरीजों को अस्पतालों से छुट्टी दे दी गयी। अब तक 1,69,936 लोग संक्रमण को मात दे चुके हैं।
गुजरात में वर्तमान में कोरोना वायरस से संक्रमित 12,389 मरीजों का उपचार चल रहा और 67,34,467 नमूनों की जांच हो चुकी है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।