गौतमबुद्ध नगर जिले में पांबदी के बावजूद पटाखे बेचने व जलाने के मामले में 114 प्राथमिकी दर्ज

By भाषा | Updated: November 6, 2021 20:38 IST2021-11-06T20:38:14+5:302021-11-06T20:38:14+5:30

114 FIRs registered in Gautam Budh Nagar district for selling and burning firecrackers despite restrictions | गौतमबुद्ध नगर जिले में पांबदी के बावजूद पटाखे बेचने व जलाने के मामले में 114 प्राथमिकी दर्ज

गौतमबुद्ध नगर जिले में पांबदी के बावजूद पटाखे बेचने व जलाने के मामले में 114 प्राथमिकी दर्ज

नोएडा (उप्र), छह नवंबर, उच्चतम न्यायालय के आदेश के अनुसार गौतमबुद्ध नगर जिले में पटाखों की बिक्री और इस्तेमाल पर लगाई गई रोक का उल्लंघन करने के आरोप में 114 प्राथमिकी दर्ज की गई है। पुलिस ने शनिवार को यह जानकारी दी।

गौतमबुद्ध नगर जिले के पुलिस आयुक्त आलोक सिंह के प्रवक्ता ने बताया कि शीर्ष अदालत और एनजीटी द्वारा प्रदूषण के संबंध में निर्गत आदेश की अवहेलना करने और प्रतिबंधित पटाखों की बिक्री व प्रयोग करने वालों के खिलाफ कार्रवाई करने के उत्तर प्रदेश सरकार के निर्देश के अनुरूप कदम उठाया जा रहा है।

उन्होंने बताया कि पुलिस ने जिले में अबतक पटाखे की बिक्री और इस्तेमाल के मामले में 114 प्राथमिकी दर्ज की है और 141 लोगों के खिलाफ कार्रवाई की है। यह कार्रवाई सोशल मीडिया तथा अन्य स्रोतों से मिली जानकारी के आधार पर की गई है।

उल्लेखनीय है कि इस साल प्रशासन ने कारोबारियों को पटाखों की बिक्री करने का लाइसेंस नहीं दिया था।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: 114 FIRs registered in Gautam Budh Nagar district for selling and burning firecrackers despite restrictions

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे