अमेरिका में सड़क दुर्घटना में 11 लोग घायल

By भाषा | Updated: June 20, 2021 09:34 IST2021-06-20T09:34:29+5:302021-06-20T09:34:29+5:30

11 people injured in road accident in US | अमेरिका में सड़क दुर्घटना में 11 लोग घायल

अमेरिका में सड़क दुर्घटना में 11 लोग घायल

कोर्निंग (अमेरिका), 20 जून (एपी) अमेरिका के अरकंसास में शनिवार को एक राजमार्ग पर चर्च की बस एक अन्य वाहन से टकरा गई जिसमें कम से कम 11 लोग घायल हो गए जिन्हें विभिन्न अस्पतालों में भर्ती कराया गया है।

क्ले काउंटी के शेरिफ टेरी मिलर ने कहा कि उनका मानना है कि टेनेसी चर्च की बस में 11 लोग सवार थे और उन सभी को अस्पताल ले जाया गया।

उन्होंने कहा कि दो लोगों को हवाई मार्ग से मेम्फिस स्थित अस्पतालों में ले जाया गया, जबकि अन्य को दूसरे अस्पतालों में ले जाया गया।

मिलर ने बताया कि यह हादसा कोर्निंग के उत्तर में राजमार्ग 67 पर अपराह्न करीब एक बजे हुआ। कोर्निंग अरकंसास की सीमा के पास है और लिटिल रॉक से लगभग 273 किलोमीटर उत्तर-पूर्व में है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: 11 people injured in road accident in US

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे