जम्मू, नौ फरवरी जम्मू कश्मीर के राजौरी जिले में मंगलवार को एक यात्री वाहन सड़क से फिसलकर खाई में जा गिरा। इस हादसे में 11 लोग घायल हो गए, जिनमें से दो की हालत नाजुक बनी हुई है। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।
उन्होंने कहा कि वाहन खवास इलाके से राजौरी की तरफ आ रहा था और लट्टी के पास दुर्घटन का शिकार हो गया।
अधिकारियों ने कहा कि स्थानीय लोगों ने घायलों को बचाया और इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया ।
उन्होंने कहा कि गंभीर रूप से घायल दो लोगों को राजौरी के सरकारी मेडिकल कॉलेज भेजा गया है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।