तेलंगाना में रसोई गैस सिलेंडर फटने से 11 व्यक्ति जख्मी हुए

By भाषा | Updated: November 23, 2021 17:28 IST2021-11-23T17:28:03+5:302021-11-23T17:28:03+5:30

11 people injured in LPG cylinder explosion in Telangana | तेलंगाना में रसोई गैस सिलेंडर फटने से 11 व्यक्ति जख्मी हुए

तेलंगाना में रसोई गैस सिलेंडर फटने से 11 व्यक्ति जख्मी हुए

हैदराबाद, 23 नवंबर हैदराबाद के नानकरंगुडा इलाके में मंगलवार तड़के तीन मंजिला इमारत में रसोई गैस सिलेंडर फटने से 11 प्रवासी श्रमिक जख्मी हो गए।

पुलिस ने कहा कि प्रारंभिक जांच से पता चला है कि विस्फोट इमारत के भूतल पर एलपीजी सिलेंडर में रिसाव के कारण हुआ। इस भूतल को कुछ मजदूरों ने किराये पर लिया था। पुलिस ने बताया कि इस घटना में 11 व्यक्ति घायल हो गए। आसपास के निर्माण स्थलों और अन्य स्थानों पर काम करने वाले सभी प्रवासी मजदूर उत्तर प्रदेश, बिहार और अन्य राज्यों से हैं।

उन्होंने कहा कि जख्मी व्यक्तियों को अलग-अलग अस्पतालों में भर्ती कराया गया है और उनमें से दो की हालत गंभीर बनी हुई है, क्योंकि वे 50 प्रतिशत से अधिक झुलस गए हैं।

पुलिस के अनुसार ऐसा प्रतीत होता है कि बीती रात खाना पकाने के बाद गैस चूल्हे को खुला छोड़ दिया गया था, जिसके बाद गैस लीक हुई। पुलिस ने बताया कि धमाका सुबह करीब 4.45 बजे हुआ, जब उनमें से एक ने वॉशरूम की लाइट जलायी।

उन्होंने बताया कि विस्फोट के प्रभाव से इमारत की दूसरी मंजिल की एक दीवार ढह गई। पुलिस ने बताया कि जांच की जा रही है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: 11 people injured in LPG cylinder explosion in Telangana

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे