दिल्ली में औरंगजेब लेन साइन बोर्ड को विरूपित करने के आरोप में 11 लोग हिरासत में लिए गए

By भाषा | Updated: January 9, 2021 14:40 IST2021-01-09T14:40:12+5:302021-01-09T14:40:12+5:30

11 people detained for defacing Aurangzeb Lane sign board in Delhi | दिल्ली में औरंगजेब लेन साइन बोर्ड को विरूपित करने के आरोप में 11 लोग हिरासत में लिए गए

दिल्ली में औरंगजेब लेन साइन बोर्ड को विरूपित करने के आरोप में 11 लोग हिरासत में लिए गए

नयी दिल्ली, नौ जनवरी दिल्ली के लुटियन्स जोन में शनिवार को कथित रूप से औरंगजेब लेन साइन बोर्ड को विरूपित करने के मामले में 11 लोगों को हिरासत में लिया गया है।

पुलिस ने बताया कि उसे सुबह पांच बजकर 40 मिनट पर सूचना मिली कि कुछ लोग तुगलक रोड की औरंगजेब लेन पर जमा हुए हैं।

दिल्ली पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि वहां पहुंचने के बाद पुलिसकर्मियों ने पाया कि करनाल निवासी तथा पेशे से वकील अनुराधा भार्गव (30) के साथ 11 लोग औरंगजेब लेन साइन बोर्ड को विरूपित कर उसपर एक पोस्टर लगा चुके थे, जिसपर गुरु तेग बहादुर लेन लिखा था।

अधिकारी ने कहा कि उन्हें हिरासत में लेकर तुगलक रोड थाने ले जाया गया। मामले की जांच जारी है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: 11 people detained for defacing Aurangzeb Lane sign board in Delhi

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे