बंगाल विधानसभा चुनाव के लिए 11 और पुलिस पर्यवेक्षक तैनात किए जाएंगे

By भाषा | Published: April 15, 2021 10:51 PM2021-04-15T22:51:01+5:302021-04-15T22:51:01+5:30

11 more police observers will be deployed for the Bengal assembly elections | बंगाल विधानसभा चुनाव के लिए 11 और पुलिस पर्यवेक्षक तैनात किए जाएंगे

बंगाल विधानसभा चुनाव के लिए 11 और पुलिस पर्यवेक्षक तैनात किए जाएंगे

कोलकाता, 15 अप्रैल निर्वाचन आयोग (ईसी) ने पश्चिम बंगाल में 17 अप्रैल को विधानसभा चुनाव के पांचवें चरण से पहले 11 और पुलिस पर्यवेक्षकों को नियुक्त करने का फैसला किया है। आयोग ने यह फैसला सीतलकूची जैसी किसी घटना को टालने के लिए एहतियात के तौर किया है जहां पिछले दिनों सीआईएसएफ की गोलीबारी में चार लोग मारे गए थे।

एक अधिकारी ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी।

उन्होंने कहा कि अभी राज्य में चुनावों के लिए 55 पुलिस पर्यवेक्षक काम कर रहे हैं।

अधिकारी ने कहा, "निर्वाचन आयोग ने पांचवें चरण में 17 अप्रैल को 45 विधानसभा क्षेत्रों में होने वाले मतदान से पहले 11 और पुलिस पर्यवेक्षकों को तैनात करने का फैसला किया है। हम नहीं चाहते कि सीतलकूची जैसी कोई घटना फिर से हो।’’

उन्होंने कहा कि कुल मिलाकर, 33 सामान्य और 16 व्यय पर्यवेक्षक भी राज्य में चुनावों के लिए नियुक्त किए गए हैं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: 11 more police observers will be deployed for the Bengal assembly elections

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे