लाइव न्यूज़ :

आईजीएनएफए के 11 आईएफएस अधिकारी कोरोना वायरस से संक्रमित

By भाषा | Updated: November 26, 2021 17:49 IST

Open in App

देहरादून, 26 नवंबर यहां इंदिरा गांधी राष्ट्रीय वन अकादमी (आईजीएनएफए) से उत्तर प्रदेश के लखनऊ में प्रशिक्षण लेने गए भारतीय वन सेवा (आईएफएस) के 48 अधिकारियों में से 11 को वहां से लौटने के बाद कोरोना वायरस से संक्रमित पाया गया है।

जिला निगरानी अधिकारी राजीव कुमार दीक्षित ने शुक्रवार को बताया कि इनमें से आठ अधिकारी 19 नवंबर को दिल्ली लौटने पर कोविड-19 से ग्रस्त पाए गए जबकि 24 नवंबर को देहरादून लौटने पर तीन और अधिकारी कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए।

उन्होंने बताया कि संक्रमित अधिकारियों को अकादमी के पुराने छात्रावास में पृथकवास में रखा गया है और उस इलाके को निषिद्ध क्षेत्र घोषित कर दिया गया है। दीक्षित ने बताया कि सभी संक्रमित अधिकारियों का टीकाकरण पूर्ण हो चुका है और उनमें संक्रमण के हल्के लक्षण हैं।

गौरतलब है कि दिल्ली के रास्ते देहरादून लौटे अधिकारियों को राज्य में कोविड मानक परिचालन में दी गई ढील की वजह से आसानी से सीमा में प्रवेश मिल गया। राज्य सरकार ने हाल में दूसरे राज्यों से आने वाले लोगों को आरटी-पीसीआर जांच रिपोर्ट निगेटिव होने का प्रमाणपत्र पेश करने की अनिवार्यता समाप्त कर दी है।

उत्तराखंड में कोविड-19 का पहला मामला भी अकादमी में ही आया था।

अधिकारी ने बताया कि हाल के महीनों में कोविड के मामले भले ही कम हुए हों लेकिन संभावित तीसरी लहर का खतरा टला नहीं है। उन्होंने कहा, ‘‘इसलिए लोगों को अपनी सुरक्षा कम नहीं करनी चाहिए। उन्हें मास्क पहनना चाहिए और सुरक्षित रहने के लिए सामाजिक दूरी बनाए रखनी चाहिए।’’

सामूहिक रूप से लोगों के संक्रमित होने का यह दूसरा मामला है। इससे पूर्व कर्नाटक में एक मेडिकल कॉलेज में 66 छात्र इस वायरस से संक्रमित पाये गये थे जिसके बाद अधिकारियों ने बृहस्पतिवार को दो छात्रावासों को सील कर दिया था।

नवीनतम आंकड़ों के अनुसार देश में अब तक 3,45,55,431 मामले सामने आ चुके हैं। देश में वायरस से अब तक 4,67,468 लोगों की मौत हो चुकी है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Open in App

संबंधित खबरें

बॉलीवुड चुस्की‘मेरे प्रिय धरम जी’, धर्मेंद्र के 90वें बर्थडे पर हेमा मालिनी का मैसेज हुआ वायरल!

बॉलीवुड चुस्कीVIDEO: साइना नेहवाल अक्षय खन्ना के 'धुरंधर' गाने के ज़बरदस्त एंट्री स्टेप की हुईं दीवानी, उतारी नकल

टीवी तड़कासलमान खान ने पवन सिंह को बताया ट्रेंड सेटर, भोजपुरी स्टार ने डांस से जीता सबका दिल, देखें वीडियो

भारतजन संस्कृतिक मंचः 50 वर्ष पूरे होने पर स्वर्ण जयंती, 15 सदस्यीय आयोजन समिति का गठन 

भारतNCERT की कक्षा 7वीं की अपडेटेड टेक्स्टबुक में गजनी की क्रूरता शामिल

भारत अधिक खबरें

भारत500 करोड़ रुपये का सूटकेस दो और सीएम बनो?, पंजाब कांग्रेस के पूर्व प्रमुख नवजोत सिंह सिद्धू की पत्नी नवजोत कौर के बयान पर शिवकुमार ने कहा- ‘पागलों के किसी अस्पताल’ में भर्ती हो?

भारतजब वंदे मातरम् के 100 वर्ष हुए, तब देश आपातकाल की जंजीरों में जकड़ा हुआ था?, पीएम मोदी ने कहा-संविधान का गला घोंट दिया गया था, वीडियो

भारत‘अंग्रेजों ने बांटो और राज करो का रास्ता चुना’, लोकसभा में पीएम मोदी ने कहा-आजादी की लड़ाई, मातृभूमि को मुक्त कराने की जंग थी, वीडियो

भारतवंदे मातरम् के 150 वर्ष पूर्ण हो रहे हैं और हम सभी ऐतिहासिक अवसर के साक्षी बन रहे हैं, लोकसभा में पीएम मोदी, वीडियो

भारतIndiGo Flight Cancellations: इंडिगो संकट, 7वें दिन 400 फ्लाइट कैंसिल, हालात से लाचार हजारों पैसेंजर, देखिए दिल्ली, मुंबई, बेंगलुरु और चेन्नई एयरपोर्ट हाल, वीडियो