दिल्ली हिंसा की वजह से टली 10वीं और 12वीं की परीक्षाएं आज से हो गई शुरू

By अनुराग आनंद | Published: March 2, 2020 11:27 AM2020-03-02T11:27:04+5:302020-03-02T11:27:04+5:30

सीबीएसई उन छात्रों के लिए फिर से परीक्षा कराने को तैयार हैं जो हिंसा प्रभावित क्षेत्रों में तय कार्यक्रम के अनुसार बोर्ड परीक्षाओं में नहीं बैठ पाये थे।

10th and 12th examinations postponed due to Delhi violence will start from today | दिल्ली हिंसा की वजह से टली 10वीं और 12वीं की परीक्षाएं आज से हो गई शुरू

दिल्ली हिंसा की वजह से प्रभावित छात्रों की परीक्षा आज से शुरू (फोटो सोर्स: ANI)

Highlightsछात्रों की तरफ से इस मामले में यह भी कहना था कि परीक्षा कराने में और देरी से मेडिकल और इंजीनियरिंग पाठ्यक्रमों में प्रवेश नहीं ले सकेंगे।CBSE ने पुलिस आयुक्त को भी पत्र लिखकर छात्रों की सुरक्षा के लिए उत्तर पूर्वी दिल्ली में स्थित परीक्षा केंद्रों और उसके आसपास पर्याप्त सुरक्षा व्यवस्था करने का अनुरोध किया है।

केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) की परीक्षा जो दिल्ली हिंसा की वजह से प्रभावित हुई थी, वह आज से शुरू हो गई है। सीबीएसई ने इस बात की जानकारी मीडिया को दी है। इससे पहले बीते रविवार को कहा था कि उत्तरपूर्वी दिल्ली के हिंसा प्रभावित क्षेत्रों में बोर्ड परीक्षा को 2 मार्च से शुरू कराने का फैसला लिया है। छात्रों की तरफ से इस मामले में यह भी कहना था कि परीक्षा कराने में और देरी से मेडिकल और इंजीनियरिंग जैसे पेशेवर पाठ्यक्रमों में प्रवेश के छात्रों के अवसर प्रभावित हो सकते हैं।

यद्यपि सीबीएसई उन छात्रों के लिए फिर से परीक्षा करा रही हैं जो उत्तरपूर्वी दिल्ली में हिंसा के चलते तय कार्यक्रम के अनुसार बोर्ड परीक्षाओं में नहीं बैठ पाये थे। सीबीएसई के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा, ‘‘बोर्ड परीक्षाएं कराने में और देरी से पेशेवर पाठ्यक्रमों में प्रवेश के अवसर प्रभावित हो सकते हैं। सीबीएसई उन छात्रों के लिए फिर से परीक्षा कराने को तैयार हैं जो हिंसा प्रभावित क्षेत्रों में तय कार्यक्रम के अनुसार बोर्ड परीक्षाओं में नहीं बैठ पाये थे।’’

Delhi: Students arrive at their Central Board of Secondary Education (CBSE) Board exam center at a government school in Mustafabad area of North East Delhi. pic.twitter.com/kTEeeZbbeb

— ANI (@ANI) March 2, 2020

बता दें कि बोर्ड ने पुलिस आयुक्त को भी पत्र लिखकर छात्रों की सुरक्षा के लिए उत्तर पूर्वी दिल्ली में स्थित परीक्षा केंद्रों और उसके आसपास पर्याप्त सुरक्षा व्यवस्था करने का अनुरोध किया है। जो पिछले दिनो परीक्षा नहीं दे सके थे और जिन्हें परीक्षा देने में दिक्कत हो सकती है, उनके लिए सीबीएसई चिंतित है।

इसके अलावा, सीबीएसई की तरफ से तय किया गया है कि सोमवार को उत्तर पूर्वी दिल्ली में 10वीं व 12वीं की परीक्षा आयोजित हो रही है। जो 7 मार्च तक परीक्षा में उपस्थित नहीं हो पाएंगे, उनके लिए बाद में परीक्षा आयोजित होगी। प्रधानाचार्यों से अनुरोध किया गया है कि वे ऐसे छात्रों की सूची प्रदान करें।

Web Title: 10th and 12th examinations postponed due to Delhi violence will start from today

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे