मिजोरम में कोरोना वायरस संक्रमण के 1,080 नए मामले
By भाषा | Updated: October 8, 2021 18:08 IST2021-10-08T18:08:53+5:302021-10-08T18:08:53+5:30

मिजोरम में कोरोना वायरस संक्रमण के 1,080 नए मामले
आइजोल, आठ अक्टूबर मिजोरम में शुक्रवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 1,080 नए मामले सामने आने के साथ ही राज्य में संक्रमित लोगों की संख्या बढ़कर 1,03,709 तक पहुंच गई। नए मामलों में 260 बच्चे और सीमा सुरक्षा बल के तीन कर्मी भी शामिल हैं।
राज्य के एक स्वास्थ्य अधिकारी ने बताया कि मिजोरम में पिछले 24 घंटे के दौरान एक और कोविड-19 मरीज के दम तोड़ने के बाद अब तक राज्य में इस घातक वायरस के कारण 342 लोगों की मौत हो चुकी है।
उन्होंने बताया कि राज्य में फिलहाल 16,219 मरीज उपचाराधीन हैं जबकि बृहस्पतिवार को संक्रमण मुक्त हुए 935 लोगों के साथ ही अब तक 87,148 मरीज ठीक हो चुके हैं।
मिजोरम में अब तक 11.58 लाख से अधिक नमूनों की जांच की जा चुकी है। राज्य के टीकाकरण अधिकारी डॉ ललजावमी ने कहा कि 6.85 लाख से अधिक लोगों को टीका लगाया गया है जिनमें से 4.64 लाख लोगों को टीके की दोनों खुराक दी जा चुकी हैं।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।