मध्यप्रदेश में कोरोना वायरस संक्रमण के 1079 नए मामले, आठ लोगों की मौत

By भाषा | Updated: December 16, 2020 22:24 IST2020-12-16T22:24:52+5:302020-12-16T22:24:52+5:30

1079 new cases of corona virus infection in Madhya Pradesh, eight dead | मध्यप्रदेश में कोरोना वायरस संक्रमण के 1079 नए मामले, आठ लोगों की मौत

मध्यप्रदेश में कोरोना वायरस संक्रमण के 1079 नए मामले, आठ लोगों की मौत

भोपाल, 16 दिसंबर मध्यप्रदेश में बुधवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 1079 नए मामले सामने आए और इसके साथ ही प्रदेश में संक्रमण के मामले बढ़कर 2,26,788 हो गए।

राज्य में पिछले 24 घंटे में आठ और लोगों की मौत होने से मरने वालों की संख्या 3,433 हो गयी है।

मध्यप्रदेश के एक स्वास्थ्य अधिकारी ने बताया, ‘‘पिछले 24 घंटों के दौरान संक्रमण से इंदौर में चार, भोपाल में दो और खरगोन एवं विदिशा में एक-एक मरीज की मौत की पुष्टि हुई है।’’

उन्होंने बताया, ‘‘राज्य में अब तक कोरोना वायरस से सबसे अधिक 822 मौत इंदौर में हुई हैं, जबकि भोपाल में 547, उज्जैन में 101, सागर में 145, जबलपुर में 230 एवं ग्वालियर में 189 लोगों की मौत हुई हैं। बाकी मौतें अन्य जिलों में हुई हैं।’’

अधिकारी ने बताया कि प्रदेश में बुधवार को कोविड-19 के 398 नये मामले इंदौर जिले में सामने आये, जबकि भोपाल में 179, ग्वालियर में 46 और जबलपुर में 30 नये मामले सामने आये।

उन्होंने कहा कि प्रदेश में कुल 2,26,788 संक्रमितों में से अब तक 2,11,025 मरीज स्वस्थ होकर घर चले गये हैं और 12,330 मरीज़ों का इलाज विभिन्न अस्पतालों में चल रहा है।

उन्होंने कहा कि बुधवार को 1,257 रोगियों को ठीक होने के बाद अस्पताल से छुट्टी दे दी गई।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: 1079 new cases of corona virus infection in Madhya Pradesh, eight dead

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे