राजस्‍थान के 50 नगर निकायों में पार्षद के लिए 10,191 उम्मीदवारों ने पर्चे भरे

By भाषा | Published: November 28, 2020 02:36 PM2020-11-28T14:36:49+5:302020-11-28T14:36:49+5:30

10,191 candidates filled leaflets for councilor in 50 municipal bodies of Rajasthan | राजस्‍थान के 50 नगर निकायों में पार्षद के लिए 10,191 उम्मीदवारों ने पर्चे भरे

राजस्‍थान के 50 नगर निकायों में पार्षद के लिए 10,191 उम्मीदवारों ने पर्चे भरे

जयपुर, 28 नवंबर राजस्‍थान के 12 जिलों के 50 नगर निकायों में सदस्य पदों के लिए 10,191 उम्मीदवारों ने पर्चे दाखिल किए हैं। इन निकायों में 11 दिसंबर को मतदान होगा।

चुनाव आयुक्त पीएस मेहरा ने बताया कि वार्ड पार्षद के लिए अंतिम तिथि तक 10,191 उम्‍मीदवारों से 13,183 नामांकन प्राप्त हो चुके हैं। उन्होंने बताया कि नामांकन पत्रों की जांच एक दिसंबर को होगी और तीन दिसंबर तक नाम वापस लिए जा सकते हैं जबकि मतदान 11 दिसंबर को होगा।

इन निकायों में अध्यक्ष के लिए 14 दिसंबर को लोक सूचना जारी होगी व मतदान 20 दिसंबर को होगा।

मेहरा ने बताया कि 43 नगर पालिका और सात नगर परिषदों में मतदान हो रहा है, जहां कुल 14 लाख 32 हजार 233 मतदाता हैं।

उन्होंने बताया कि यहां 1,775 वार्ड चुनाव के लिए 2,622 मतदान केंद्र बनाए गए हैं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: 10,191 candidates filled leaflets for councilor in 50 municipal bodies of Rajasthan

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे