नोएडा(उप्र),12 दिसंबर गौतमबुद्ध नगर जिले में कोरोना वायरस संक्रमण के 101 नए मामले सामने आने के बाद जिले में शनिवार को संक्रमण के मामले 24 हजार के पार चले गए।
जिला निगरानी अधिकारी डॉक्टर सुनील दोहरे ने यह जानकारी दी।
उन्होंने बताया कि संक्रमण के 101 नए मामले सामने आने के बाद जिले में संक्रमण के मामले बढ़कर 24,038 हो गए हैं।
उन्होंने बताया कि 24 घंटे में 106 लोग उपचार के बाद ठीक होकर अस्पताल से छुट्टी पा चुके हैं। वहीं विभिन्न अस्पतालों में 893 मरीजों का उपचार चल रहा है।
जिला निगरानी अधिकारी ने बताया कि अब तक जिले में 23,060 लोग संक्रमण मुक्त हो चुके हैं और संक्रमण से 85 लोगों की मौत हुई है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।