तमिलनाडु में कोविड-19 के 1,005 नए मामले, कुल संक्रमितों की संख्या 8.15 लाख से ज्यादा हुई

By भाषा | Updated: December 28, 2020 22:51 IST2020-12-28T22:51:08+5:302020-12-28T22:51:08+5:30

1,005 new cases of Kovid-19 in Tamil Nadu, total number of infected exceed 8.15 lakhs | तमिलनाडु में कोविड-19 के 1,005 नए मामले, कुल संक्रमितों की संख्या 8.15 लाख से ज्यादा हुई

तमिलनाडु में कोविड-19 के 1,005 नए मामले, कुल संक्रमितों की संख्या 8.15 लाख से ज्यादा हुई

चेन्नई, 28 दिसंबर तमिलनाडु में सोमवार को कोविड-19 के 1,005 नए मामले सामने आए हैं, जिसके बाद कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 8.15 लाख से अधिक हो गई। राज्य में 11 और लोगों की मौत के बाद मृतकों की संख्या बढ़कर 12,080 हो गई।

स्वास्थ्य विभाग ने एक बुलेटिन में बताया कि चेन्नई में संक्रमण के 290 नए मामले सामने आए।

अब तक राज्य में 7,94,228 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं और इलाज करा रहे मरीजों की संख्या 8,867 है।

बुलेटिन के मुताबिक ब्रिटेन से राज्य लौटे कोरोना वायरस से संक्रमित 13 यात्रियों के संपर्क में आने वाले 15 अन्य व्यक्ति भी संक्रमित पाए गए हैं। हालांकि सभी 28 व्यक्तियों की तबियत ठीक है।

राज्य के स्वास्थ्य मंत्री सी विजयभास्कर ने संवाददाताओं को संबोधित करते हुए कहा कि ब्रिटेन से स्वदेश लौटने वाले संक्रमितों के ऊपर पूरी निगरानी रखी जा रही है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: 1,005 new cases of Kovid-19 in Tamil Nadu, total number of infected exceed 8.15 lakhs

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे