जयपुर, 30 जून राजस्थान में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस संक्रमण के 100 नये मामले सामने आये हैं और संक्रमण से और तीन लोगों की मौत हुई है।
चिकित्सा विभाग द्वारा बुधवार शाम जारी आंकड़ों के अनुसार, पिछले 24 घंटों में अलवर में 43, जयपुर में 15, जोधपुर में 6 नये मामले आए हैं।
आंकड़ों के अनुसार, राज्य में अभी तक संक्रमण से 8,921 लोगों की मौत हुई है।
उसके अनुसार, इस दौरान राज्य में 191 लोग संक्रमण मुक्त हुए हैं और फिलहाल 1471 मरीज उपचाराधीन हैं।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।