महाराष्ट्र में एमएचएडीए के 100 फ्लैट टाटा मेमोरियल सेंटर को सौंपे गए
By भाषा | Updated: May 16, 2021 22:12 IST2021-05-16T22:12:56+5:302021-05-16T22:12:56+5:30

महाराष्ट्र में एमएचएडीए के 100 फ्लैट टाटा मेमोरियल सेंटर को सौंपे गए
मुंबई, 16 मई मध्य मुंबई में स्थित एमएचएडीए के 100 फ्लैटों की चाबियां टाटा मेमोरियल सेंटर (टीएमसी) को सौंप दी गईं, ताकि कैंसर के मरीजों के साथ-साथ उनके परिजनों और देखभाल करने वालों को सुविधा प्रदान की जा सके।
चाबियां राकांपा प्रमुख शरद पवार ने सौंपी।
राज्य के आवास मंत्री जितेंद्र आव्हाड ने कहा कि 300 वर्ग फुट के इन फ्लैटों को प्रति वर्ष एक रुपये के पट्टे पर दिया गया है, और इससे मरीजों के परिजन और देखभाल करने वालों को मदद मिलेगी।
टीएमसी के निदेशक राजेंद्र बडवे ने कहा कि 100 फ्लैट मरीजों के लिए लाइफलाइन होंगी।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।