कर्नाटक में सामान चुराने के आरोप में 10 वर्षीय लड़के की पीट-पीटकर हत्या

By भाषा | Updated: March 24, 2021 23:20 IST2021-03-24T23:20:18+5:302021-03-24T23:20:18+5:30

10-year-old boy beaten to death in Karnataka for stealing goods | कर्नाटक में सामान चुराने के आरोप में 10 वर्षीय लड़के की पीट-पीटकर हत्या

कर्नाटक में सामान चुराने के आरोप में 10 वर्षीय लड़के की पीट-पीटकर हत्या

बेंगलुरु, 24 मार्च कर्नाटक के हावेरी जिले में एक दुकानदार और उसके साथियों ने दुकान से सामान चुराने के आरोप में 10 वर्षीय लड़के को कथित रूप से प्रताड़ित कर जान से मार डाला। पुलिस सूत्रों ने बुधवार को यह जानकारी दी।

सूत्रों के अनुसार हरिशैय्या हीरेमठ नामक लड़के को 16 मार्च को कथित रूप से कमरे में बंद कर बुरी तरह पीटा गया। सोमवार को अस्पताल में उसकी मौत हो गई। दुकान हनागल तालुक के उप्पानासी गांव में स्थित है। दुकानदार प्रवीण करीशेट्टर और अन्य आरोपी फरार हैं।

लड़के के पिता नगय्या हीरेमठ के अनुसार, जब उनका बेटा काफी समय तक घर नहीं आया तो उन्होंने उसकी तलाश की। उस समय वह दुकानदार के कब्जे में था।

सूत्रों ने कहा कि पिता के बार- बार अनुरोध करने पर 16 मार्च की शाम लड़के को छोड़ा गया। उसे तुरंत हावेरी अस्पताल ले जाया गया और फिर वहां से उसे हुबली के एक अस्पताल में ले जाया गया जहां सोमवार को उसकी मौत हो गई।

पुलिस सूत्रों ने कहा कि वे पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने की प्रतीक्षा कर रहे हैं। उसके बाद ही मौत का सटीक कारण पता चल पाएगा। आरोपियों की तलाश जारी है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: 10-year-old boy beaten to death in Karnataka for stealing goods

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे