10 साल की अविका राव ने पीएम मोदी से की मुलाकात, मिलने के बाद कहा- अब तक मिले मुझसे लोगों में सबसे 'कूल' इंसान है प्रधानमंत्री
By आजाद खान | Updated: March 28, 2023 10:39 IST2023-03-28T08:38:36+5:302023-03-28T10:39:55+5:30
इस मुलाकात में पीए मोदी ने अविका से उसके भाई के साथ झगड़ने को लेकर सवाल किया जिस पर उसने जवाब में कहा कि "वह मेरा खाना खा लेता है।"

फोटो सोर्स: ANI
नई दिल्ली: भाजपा सांसद पूनम महाजन अपने पूरे परिवार के साथ पीएम मोदी से मुलाकात की है। इस दौरान उनकी 10 साल की बेटी अविका ने भी प्रधानमंत्री भेट किया है। पीएम से मुलाकात के बाद अविका ने अपनी मां को बताया कि हमारे प्रधानमंत्री सबसे कूल इंसान है। यही नहीं अविका ने पीएम मोदी के साथ फोटो भी खिंचवाएं और उन्हें खुद से बनाई हुई एक मोर की पेंटिंग भी गिफ्ट किया है।
बताया जा रहा है कि इस छोटी बच्ची ने पीएम मोदी को गिफ्ट देने के लिए पूरे दो दिन मेहनत की है। बता दें कि अविका अपनी मां, पिता, भाई और नानी के साथ प्रधानमंत्री आवास गई थी। अविका की मां पूनम महाजन महाराष्ट्र से दो बार की सांसद हैं।
मुलाकात के बाद अविका ने क्या कहा
पूनम महाजन की बेटी अविका पीएम मोदी को 'अजोबा' कहकर पुकारती है जिसका मतलब दादाजी होता है और वह यहां उनका आशिर्वाद लेने आई है। इस दौरान प्रधानमंत्री ने अविका से बात भी किया और उससे उसके नाम का अर्थ पूछा था। इस पर जब उसके घर वालों ने कहा कि इसका मतलब 'सूर्योदय'है तो पीएम ने इस पर आगे की जानकारी दी। उन्होंने कहा है कि इसका मतलब यह है कि गुजरात में जो अंबाजी मंदिर है उसमें जो देवी अम्बाजी,ये उनका नाम है।
अविका ने पीएम मोदी को बताया सबसे 'कूल' इंसान
अपने पिता, माता, भाई और नानी के साथ पीएम मोदी से मिलने वाली अविका ने अपनी मां को कहा कि अब तक वे जितने भी लोगों से मिली है, उन सब में से प्रधानमंत्री सबसे 'कूल' इंसान है। ऐसे में मुलाकात के बाद अविका ने पीएम से विनती की कि क्या वह उनके साथ एक फोटो खिंचवा सकती है जिस पर पीएम मोदी भी राजी हो गए।
अविका ने बताया कि उसके दोस्त के पास पीएम मोदी का एक फोटो है जिसमें वे समूह में है, ऐसे में वह एक उनके साथ एक सिंगल फोटो लेना चाहती है। पीएम मोदी ने केवल अविका बल्कि उसके पूरे परिवार के साथ फोटो खिंचवाया। आपको बता दें कि पूनम महाजन के दिवंगत पिता प्रमोद महाजन भाजपा के वरिष्ठ नेताओं में से एक थे।