उप्र के इटावा में ट्रक पलटने से 10 श्रद्धालुओं की मौत, 30 से अधिक घायल

By भाषा | Published: April 10, 2021 06:43 PM2021-04-10T18:43:05+5:302021-04-10T18:43:05+5:30

10 pilgrims killed, more than 30 injured as truck overturns in Etawah, Uttar Pradesh | उप्र के इटावा में ट्रक पलटने से 10 श्रद्धालुओं की मौत, 30 से अधिक घायल

उप्र के इटावा में ट्रक पलटने से 10 श्रद्धालुओं की मौत, 30 से अधिक घायल

इटावा (उप्र) 10 अप्रैल उत्तर प्रदेश के इटावा जिले में शनिवार को कालिका देवी मंदिर पर नेजा (झंडा) चढ़ाने जा रहे श्रद्धालुओं से भरे एक ट्रक के पलट जाने से 10 लोगों की मौत हो गई, जबकि 30 से अधिक लोग घायल हो गये।

इटावा के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बृजेश कुमार सिंह ने पत्रकारों को बताया कि जिले के बढ़पुरा थाना क्षेत्र के उदी चकरनगर मार्ग पर शाम चार बजे कसउवा मोड़ के निकट एक ट्रक पलट गया। उन्होंने बताया कि इस दुर्घटना में कम से कम 10 लोगों की मौत हो गई, जबकि 30 से अधिक लोग घायल हो गये।

एसएसपी के मुताबिक पिनाहट वाह आगरा से एक ट्रक पर सवार होकर करीब 60 लोग इटावा जिला के कस्बा लखना स्थित कालिका देवी मंदिर पर नेजा (झंडा) चढ़ाने जा रहे थे, तभी कसउवा मोड़ पर ट्रक अनियंत्रित होकर पलट गया और सड़क किनारे 30 फीट गहरे गड्ढे में जा गिरा।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: 10 pilgrims killed, more than 30 injured as truck overturns in Etawah, Uttar Pradesh

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे